दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ पुलिस थाने में शनिवार को सीएलजी और शांति संगत समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. जहां, बैठक में आगामी त्यौहार ईद, रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस को मिलजुलकर मनाने का संकल्प लिया गया.
थाना प्रभारी श्रीराम कस्वां ने बताया कि आगामी सप्ताह में मुस्लिम भाइयों के ईद का त्यौहार है. जिसके साथ ही हिंदुओं के रक्षाबंधन का और देश का सबसे बड़ा त्यौहार स्वतंत्रता दिवस आ रहा है. जिसे सभी को साथ में मिलजुलकर मनाना है. साथ ही कहा कि किसी के मन में कोई वैरभाव नहीं होना चाहिए.
पढ़ें- झारखंड के एक हजार बच्चे करेंगे हैदराबाद टूर, रामोजी फिल्म सिटी देखने की जताई इच्छा
साथ ही थाना प्रभारी बैठक के दौरान ठगी करने वाली संस्थाओं, ठगी करने वाले मोबाइल कॉल आदि से सावधान रहने के निर्देश दिए. थाना प्रभारी ने यातायात के नियमों का पालन करते हुए हेलमेट लगाने, वाहन का इंश्योरेंस करवाने, नाबालिग को वाहन नहीं देने के बारे में भी लोगों को अवगत कराया. वहीं बैठक के दौरान बड़ी संख्या में सीएलजी और शांति समिति के सदस्यों के साथ आमजन मौजूद रहे.