ETV Bharat / state

सीकर: शेखावाटी के संस्थापक महाराव शेखा जी की 586वीं जयंती समारोह का आयोजन - Maharao Sheikha ji's birth anniversary

जिले में सोमवार को शेखावाटी के संस्थापक महाराव शेखाजी की 586वीं जयंती समारोह को बड़े ही हर्षोल्लाह से मनाया गया. इस मौके पर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विशाल रैली निकाली गई.

शेखावाटी के संस्थापक महाराव शेखा, Maharao Sheikha, the founder of Shekhawati
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 6:39 PM IST

सीकर. जिले के शेखावाटी में सोमवार को संस्थापक महाराव शेखा जी की 586वीं जयंती समारोह को बड़े ही हर्षोल्लाह से मनाया गया. जहां इस मौके पर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विशाल रैली निकाली गई जो प्रधान जी के जाव स्थल पर पहुंची.

शेखावाटी के संस्थापक महाराव शेखा जी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन

पढ़ें: खबर का असर : 4 साल बाद चिकित्सा मंत्रालय में भगवान गणेश होंगे स्थापित, आदेश जारी

जहां महाराव शेखा जी के जयंती समारोह में कई सामाजिक, धार्मिक और राजनीति से जुड़े लोगों ने भाग लिया. साथ ही समाज के लोगों ने इस अवसर पर एक मीटिंग की जिसमें महाराव शेखा के आदर्श पर चलने की प्रेरणा ली.

इस अवसर पर कई वक्ताओं ने कहा कि हमें महाराव शेखाजी की जीवनी से प्रेरणा लेकर उसे अपने जीवन में शामिल करना चाहिए. जिससे हम राष्ट्र निर्माण जैसे काम में अपना योगदान दे सके.

सीकर. जिले के शेखावाटी में सोमवार को संस्थापक महाराव शेखा जी की 586वीं जयंती समारोह को बड़े ही हर्षोल्लाह से मनाया गया. जहां इस मौके पर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विशाल रैली निकाली गई जो प्रधान जी के जाव स्थल पर पहुंची.

शेखावाटी के संस्थापक महाराव शेखा जी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन

पढ़ें: खबर का असर : 4 साल बाद चिकित्सा मंत्रालय में भगवान गणेश होंगे स्थापित, आदेश जारी

जहां महाराव शेखा जी के जयंती समारोह में कई सामाजिक, धार्मिक और राजनीति से जुड़े लोगों ने भाग लिया. साथ ही समाज के लोगों ने इस अवसर पर एक मीटिंग की जिसमें महाराव शेखा के आदर्श पर चलने की प्रेरणा ली.

इस अवसर पर कई वक्ताओं ने कहा कि हमें महाराव शेखाजी की जीवनी से प्रेरणा लेकर उसे अपने जीवन में शामिल करना चाहिए. जिससे हम राष्ट्र निर्माण जैसे काम में अपना योगदान दे सके.

Intro:सीकर

सीकर-- शेखावाटी के संस्थापक महाराव शेखा जी की 586 जयंती समारोह आज बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया इस मौके पर शहर में विशाल रैली निकाली गई यह रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए प्रधान जी के जाव् पहुंची रैली सुबह 11:00 बजे शहर के रामलीला मैदान से शुरू हुई जो घंटाघर तापड़िया बगीची कल्याण सर्किल स्टेशन रोड बजाज सर्किल होते हुए प्रधान जी के जाव् पहुंची जहां महाराव शेखाजी का जयंती समारोह आयोजित किया गयाBody:सीकर-- शेखावाटी के संस्थापक महाराव शेखा जी की 586 जयंती समारोह आज बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया इस मौके पर शहर में विशाल रैली निकाली गई यह रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए प्रधान जी के जाव् पहुंची रैली सुबह 11:00 बजे शहर के रामलीला मैदान से शुरू हुई जो घंटाघर तापड़िया बगीची कल्याण सर्किल स्टेशन रोड बजाज सर्किल होते हुए प्रधान जी के जाव् पहुंची जहां महाराव शेखाजी का जयंती समारोह आयोजित किया गया जयंती समारोह में कई सामाजिक धार्मिक और राजनीति से जुड़े लोगों ने भाग लिया समाज के लोगों की इस अवसर पर एक मीटिंग हुई जिसमें महाराव शेखा जी के आदर्श पर चलने की प्रेरणा ली इस अवसर पर कई वक्ताओं ने कहा कि हमें महाराव शेखाजी की जीवनी से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए


सुशील जोशी ईटीवी भारत सीकरConclusion:जयंती समारोह में कई सामाजिक धार्मिक और राजनीति से जुड़े लोगों ने भाग लिया समाज के लोगों की इस अवसर पर एक मीटिंग हुई जिसमें महाराव शेखा जी के आदर्श पर चलने की प्रेरणा ली इस अवसर पर कई वक्ताओं ने कहा कि हमें महाराव शेखाजी की जीवनी से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए


सुशील जोशी ईटीवी भारत सीकर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.