ETV Bharat / state

सीकरः फाइनेंस कंपनी में लूट का मामला, 3 बदमाशों ने लूटे 11 लाख रुपए - Robbery case in Sikar

सीकर जिले के नीमकाथाना में एक फाइनेंस कंपनी में 3 बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियार की नोक पर 11 लाख से ज्यादा की लूट की. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Robbery in finance company in Sikar,  Case of robbery in finance company
फाइनेंस कंपनी में लूट का मामला
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 8:36 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को भारत फाइनेंस में लाखों रुपए की लूट होने की वारदात सामने आई. फाइनेंस कंपनी में बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियारों की नोक पर 2 कर्मचारियों को बंदी बनाया और 11,26,585 रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया.

फाइनेंस कंपनी में लूट का मामला

घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. इसके साथ ही शहर के आसपास इलाकों में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुट गई. घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. मामले को लेकर कोतवाली पुलिस, सदर पुलिस और पाटन पुलिस जांच में जुटी हुई है. फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी सरदारा राम ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें- 20 किलो सोना लूटने की साजिश रचते 6 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

2 कर्मचारियों से मारपीट कर बनाया बंधक

जानकारी के मुताबिक फाइनेंस कंपनी के 2 कर्मचारी ऑफिस में मौजूद थे. सुबह 2 बदमाश अंदर घुसकर दोनों कर्मचारियों से महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाया, जिसके बाद बहस शुरू हो गई. उसके बाद बदमाशों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे और उनको कमरे में बंद कर दिया. मारपीट के बाद बदमाशों ने कर्मचारी से लॉकर की चाबी छीनकर लॉकर में रखे करीब 11,26,585 रुपए लूटकर फरार हो गए.

मकान मालिक के आने के बाद वारदात का पता लगा

घटना के बाद मकान मालिक मुकेश शर्मा कुछ लोगों को अपना मकान किराए पर दिखाने के लिए पहुंचे तो दरवाजा बंद था. इसके बाद वे अंदर गए तो वारदात का पता लगा. नीमकाथाना एसपी रतनलाल भार्गव का कहना है कि मामले में बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया. टीमों को संदिग्ध स्थानों पर भेजकर शहर में नाकाबंदी करवाई जा रही है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. वहीं, एसएफएल टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को भारत फाइनेंस में लाखों रुपए की लूट होने की वारदात सामने आई. फाइनेंस कंपनी में बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियारों की नोक पर 2 कर्मचारियों को बंदी बनाया और 11,26,585 रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया.

फाइनेंस कंपनी में लूट का मामला

घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. इसके साथ ही शहर के आसपास इलाकों में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुट गई. घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. मामले को लेकर कोतवाली पुलिस, सदर पुलिस और पाटन पुलिस जांच में जुटी हुई है. फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी सरदारा राम ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें- 20 किलो सोना लूटने की साजिश रचते 6 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

2 कर्मचारियों से मारपीट कर बनाया बंधक

जानकारी के मुताबिक फाइनेंस कंपनी के 2 कर्मचारी ऑफिस में मौजूद थे. सुबह 2 बदमाश अंदर घुसकर दोनों कर्मचारियों से महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाया, जिसके बाद बहस शुरू हो गई. उसके बाद बदमाशों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे और उनको कमरे में बंद कर दिया. मारपीट के बाद बदमाशों ने कर्मचारी से लॉकर की चाबी छीनकर लॉकर में रखे करीब 11,26,585 रुपए लूटकर फरार हो गए.

मकान मालिक के आने के बाद वारदात का पता लगा

घटना के बाद मकान मालिक मुकेश शर्मा कुछ लोगों को अपना मकान किराए पर दिखाने के लिए पहुंचे तो दरवाजा बंद था. इसके बाद वे अंदर गए तो वारदात का पता लगा. नीमकाथाना एसपी रतनलाल भार्गव का कहना है कि मामले में बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया. टीमों को संदिग्ध स्थानों पर भेजकर शहर में नाकाबंदी करवाई जा रही है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. वहीं, एसएफएल टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.