ETV Bharat / state

खंडेला में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर व्यापार महासंघ ने बाजार किया बंद

सीकर के खंडेला में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है. इस दौरान व्यापार महासंघ ने पूरा बाजार बंद किया है और लोगों को वैक्सीन लगाने की अपील की है.

Khandela news, corona vaccination
खंडेला में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर व्यापार महासंघ ने बाजार किया बंद
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 5:23 PM IST

खंडेला (सीकर). उपखंड अधिकारी राकेश कुमार की पहल पर व्यापार महासंघ के द्वारा पूरा कस्बा बन्द रखकर वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है. कस्बे में मेडिकल और दूध डेयरी को छोड़कर पूरा बाजार बन्द है. राजकीय चिकित्सालय में 45 वर्ष की उम्र से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है. वैक्सीनेशन को लेकर पूर्व में उपखंड अधिकारी ने व्यापार महासंघ के साथ दो बार बैठक आयोजित की थी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि मंगलवार को पूरा बाजार बन्द रखकर वैक्सीन लगवाने का कार्य किया जाएगा. साथ ही इस दौरान नगर पालिका प्रशासन के द्वारा पूरे बाजार में साफ-सफाई और सैनिटाइजर का कार्य किया गया.

वैक्सीनेशन सेंटर पर चाय, पानी और बिस्कुट सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं. वहीं कस्बे में पार्षदों ने अपने अपने वार्डों में लोगों को जानकारी देने सहित सेंटर पर लाने का कार्य कर रहे हैं. इस दौरान उपखंड अधिकारी राकेश कुमार, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश कुमार पारिक, चिकित्सा प्रभारी कैलाश चौधरी, व्यापर महासंघ अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, उपाध्यक्ष किशन सोनी, नगर पालिका उपाध्यक्ष नाथूलाल रॉयल वाले सहित अन्य व्यापार महासंघ पदाधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे. सीकर जिले में नीमकाथाना के साथ साथ वैक्सीन लगवाने के मामले में खंडेला आगे चल रहा है.

यह भी पढ़ें- छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की परीक्षा पर संशय, डोटासरा बोले- जल्द करेंगे फैसला

खंडेला ब्लॉक में अभी तक करीब 36 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिसमें उपखंड अधिकारी राकेश कुमार और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश कुमार पारिक और उनकी टीम का पूरा योगदान है. सोमवार को सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व चिकत्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया ने राजकीय चिकित्सालय में वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण किया. व्यवस्थाओं को देखकर सांसद ने उपखंड अधिकारी राकेश कुमार और चिकित्सा विभाग की टीम की सरहान की.

खंडेला (सीकर). उपखंड अधिकारी राकेश कुमार की पहल पर व्यापार महासंघ के द्वारा पूरा कस्बा बन्द रखकर वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है. कस्बे में मेडिकल और दूध डेयरी को छोड़कर पूरा बाजार बन्द है. राजकीय चिकित्सालय में 45 वर्ष की उम्र से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है. वैक्सीनेशन को लेकर पूर्व में उपखंड अधिकारी ने व्यापार महासंघ के साथ दो बार बैठक आयोजित की थी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि मंगलवार को पूरा बाजार बन्द रखकर वैक्सीन लगवाने का कार्य किया जाएगा. साथ ही इस दौरान नगर पालिका प्रशासन के द्वारा पूरे बाजार में साफ-सफाई और सैनिटाइजर का कार्य किया गया.

वैक्सीनेशन सेंटर पर चाय, पानी और बिस्कुट सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं. वहीं कस्बे में पार्षदों ने अपने अपने वार्डों में लोगों को जानकारी देने सहित सेंटर पर लाने का कार्य कर रहे हैं. इस दौरान उपखंड अधिकारी राकेश कुमार, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश कुमार पारिक, चिकित्सा प्रभारी कैलाश चौधरी, व्यापर महासंघ अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, उपाध्यक्ष किशन सोनी, नगर पालिका उपाध्यक्ष नाथूलाल रॉयल वाले सहित अन्य व्यापार महासंघ पदाधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे. सीकर जिले में नीमकाथाना के साथ साथ वैक्सीन लगवाने के मामले में खंडेला आगे चल रहा है.

यह भी पढ़ें- छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की परीक्षा पर संशय, डोटासरा बोले- जल्द करेंगे फैसला

खंडेला ब्लॉक में अभी तक करीब 36 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिसमें उपखंड अधिकारी राकेश कुमार और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश कुमार पारिक और उनकी टीम का पूरा योगदान है. सोमवार को सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व चिकत्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया ने राजकीय चिकित्सालय में वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण किया. व्यवस्थाओं को देखकर सांसद ने उपखंड अधिकारी राकेश कुमार और चिकित्सा विभाग की टीम की सरहान की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.