ETV Bharat / state

सीकर: बस चालक और परिचालक की इमानदारी, लाखों रुपए से भरा बैग महिला को लौटाए - श्रीमाधोपुर अजीतगढ़ से बुटाटी धाम रूट

सीकर जिले के श्रीमाधोपुर क्षेत्र में निजी बस चालक और परिचालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक महिला का लाखों रुपए के गहनों से भरा बैग बस में छूटने पर उसे वापस लौटाया. इस पर ग्रामीणों ने उनका सम्मान किया.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, सीकर समाचार, sikar news
चालक और परिचालक ने लाखों रुपए के गहनों से भरा बैग लौटाया
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 7:53 AM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर). निजी बस चालक, परिचालक ने इमानदारी का परिचय देते हुए मानगढ़ निवासी महिला का लाखों रुपए के गहनों से भरा बैग बस में छूटने पर उसे वापस लौटाया. इस पर ग्रामीणों ने उनका सम्मान किया.

श्रीमाधोपुर अजीतगढ़ से बुटाटी धाम रूट पर चलने वाली निजी बस चालक और परिचालक ने लाखों रुपए के गहनों से भरे बैग बस में मिलने पर गहनों के मालिक को वापस लौटा कर इमानदारी का परिचय दिया. वहीं ग्रामीणों ने चालक और परिचालक के इस सराहनीय कार्य पर स्वागत किया. बता दें कि अजीतगढ़ से बुटाटी धाम रोड पर चालक विकास रिंकू बिश्नोई और परिचालक अशोक विश्नोई निजी बस चलाते हैं. वहीं इस बस में मानगढ़ निवासी नीम कंवर नागौर के नावा से सवार होकर आ रही थी. नीम कंवर ने करीब पांच लाख रुपए के गहनों से भरा हुआ बैग बस में छोड़कर उतर गई.

यह भी पढ़ें: 20 जिलों की 90 निकायों की चुनावी चौसर पर अंतिम चाल अब जनता चलेगी, भाजपा-कांग्रेस शह-मात में उलझी

इसके बाद घर पर जाकर महिला ने गहनों का बैग देखा तो नहीं मिला. इस पर महिला ने काफी पड़ताल की, लेकिन बैग का पता नहीं चलने पर बस चालक परिचालक से संपर्क साधा तो चालक रिंकू बिश्नोई ने बताया कि लाखों रुपए के गहनों से भरे हुए बैग को वापस लौट आने में उनकी रूचि रही. लेकिन सही मालिक की जांच के लिए महिला नीम कंवर से पूछताछ की. उसके बातचीत से गहनों का मिलान करने पर सही पाया गया.

पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर खाचरियावास ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार ने पाप के सारे कीर्तिमान तोड़ दिए हैं

वहीं इसी आधार पर नीम कंवर को उसके गहने वापस लौटाए. इस दौरान समाजसेवी जितेंद्र अग्रवाल, एक दिन गांव के लिए अभियान से जुड़े युवा, संत श्री नारायण दास यूथ मंडल सचिव धनंजय सिंह समेत अनेक लोग मौके पर एकत्रित होकर बस चालक और परिचालक का अभिनंदन किया. वहीं ग्रामीणों ने चालक, परिचालक की प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार की इमानदारी के लिए सदैव अग्रसर रहते हुए आमजन की सेवा कार्य का संदेश दिया.

श्रीमाधोपुर (सीकर). निजी बस चालक, परिचालक ने इमानदारी का परिचय देते हुए मानगढ़ निवासी महिला का लाखों रुपए के गहनों से भरा बैग बस में छूटने पर उसे वापस लौटाया. इस पर ग्रामीणों ने उनका सम्मान किया.

श्रीमाधोपुर अजीतगढ़ से बुटाटी धाम रूट पर चलने वाली निजी बस चालक और परिचालक ने लाखों रुपए के गहनों से भरे बैग बस में मिलने पर गहनों के मालिक को वापस लौटा कर इमानदारी का परिचय दिया. वहीं ग्रामीणों ने चालक और परिचालक के इस सराहनीय कार्य पर स्वागत किया. बता दें कि अजीतगढ़ से बुटाटी धाम रोड पर चालक विकास रिंकू बिश्नोई और परिचालक अशोक विश्नोई निजी बस चलाते हैं. वहीं इस बस में मानगढ़ निवासी नीम कंवर नागौर के नावा से सवार होकर आ रही थी. नीम कंवर ने करीब पांच लाख रुपए के गहनों से भरा हुआ बैग बस में छोड़कर उतर गई.

यह भी पढ़ें: 20 जिलों की 90 निकायों की चुनावी चौसर पर अंतिम चाल अब जनता चलेगी, भाजपा-कांग्रेस शह-मात में उलझी

इसके बाद घर पर जाकर महिला ने गहनों का बैग देखा तो नहीं मिला. इस पर महिला ने काफी पड़ताल की, लेकिन बैग का पता नहीं चलने पर बस चालक परिचालक से संपर्क साधा तो चालक रिंकू बिश्नोई ने बताया कि लाखों रुपए के गहनों से भरे हुए बैग को वापस लौट आने में उनकी रूचि रही. लेकिन सही मालिक की जांच के लिए महिला नीम कंवर से पूछताछ की. उसके बातचीत से गहनों का मिलान करने पर सही पाया गया.

पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर खाचरियावास ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार ने पाप के सारे कीर्तिमान तोड़ दिए हैं

वहीं इसी आधार पर नीम कंवर को उसके गहने वापस लौटाए. इस दौरान समाजसेवी जितेंद्र अग्रवाल, एक दिन गांव के लिए अभियान से जुड़े युवा, संत श्री नारायण दास यूथ मंडल सचिव धनंजय सिंह समेत अनेक लोग मौके पर एकत्रित होकर बस चालक और परिचालक का अभिनंदन किया. वहीं ग्रामीणों ने चालक, परिचालक की प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार की इमानदारी के लिए सदैव अग्रसर रहते हुए आमजन की सेवा कार्य का संदेश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.