सीकर. नगर परिषद का अगले साल के लिए तीन अरब 25 करोड़ का पेश किया गया है. हलांकि बजट में पहले से अधूरी रही कई बातों पर कोई ज्यादा या फिर चर्चा नहीं की गई. बजट में साफ-सफाई और सड़कों के लिए इस बार ज्यादा प्रावधान किया गया है. इसके साथ-साथ एक नई व्यवस्था की गई है कि एक करोड़ 30 लाख रुपए हरियाली पर खर्च किए जाएंगे.
इसके तहत हर वार्ड में दो लाख खर्च किए जाएंगे. कुल 65 वार्डों के बराबर पैसे खर्च किए जाएंगे. इसके साथ-साथ सीकर शहर में पांच जगह वाईफाई लगाने की घोषणा भी की गई है. शहर की नंदी शाला में फंड जुटाने के लिए अलग से प्रावधान किया गया जिसके तहत नगर परिषद से जारी होने वाले प्रमाण पत्रों पर अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कोटा: चंबल में बजरी माफियाओं का बोलबाला, रोजाना दो हजार ट्रॉली अवैध बजरी का परिवहन
हलांकि, बैठक में शहर के सीवरेज के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ और जगह-जगह टूटी हुई सड़कों को लेकर विपक्ष ने निशाना साधा. इस पर सभापति और विपक्ष के बीच एक बार तनातनी की स्थिति बन गई. बाद में सभापति ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द यह काम पूरा हो जाएगा.