ETV Bharat / state

खाटूश्यामजी में नगरपालिका बोर्ड की बैठक संपन्न, नगर विकास के लिए 39 करोड़ का बजट प्रस्तावित

author img

By

Published : Feb 9, 2021, 1:33 PM IST

खाटूश्यामजी में नगरपालिका की बोर्ड की बजट बैठक आयोजित की गई. सर्वसम्मति से नगर विकास के लिए 39 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया है. नगर में 20 करोड़ रुपये से सीवरेज का कार्य कराया जाएगा संपन्न.

proposed budget of 39 crores, दांतारामगढ़(सीकर) की खबर
खाटूश्यामजी में नगरपालिका बोर्ड की बजट बैठक

दांतारामगढ़(सीकर).सीकर जिला दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी नगरपालिका बोर्ड की बजट नगरपालिका सभागार में चेयरपर्सन ममता देवी की मुण्डोतिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई.
बैठक में नगरपालिका आयुक्त कमलेश कुमार मीना ने वर्ष 2021-22 का बजट सदन में रखा जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया.

बजट बैठक के अनुसार पीपीपी मोड़ से खाटूश्यामजी में प्रथम फेज में बीस करोड़ की लागत से नगर में सीवरेज का कार्य कराने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. इसके साथ ही पांच करोड़ की लागत से नगरपालिका का नवीन भवन व पार्क, दो करोड़ रुपये की लागत से सड़कें, एक करोड़ की लागत से नालियां तथा पचास लाख की लागत से आश्रय स्थल बनाने पर सर्वसम्मति बनी. बजट बैठक में पार्षदों ने पार्षद भत्ता बढाने की भी मांग की जिस पर बोर्ड सर्वसम्मति से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया. बैठक में उपाध्यक्ष पूरणमल हरनाथका, श्याम सुंदर पूनिया, रवि स्वामी, ममता देवी, गीता बलोदा सहित पार्षद मौजूद रहे.

पढ़ें: सीकर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास, शहर के 15 वार्ड जुड़ेंगे

चायत समिति की बैठक में सड़क पर खतरनाक घुमावों को दुरुस्त करना की मांग

दांतारामगढ़ (सीकर). सीकर जिले के दांतारामगढ़ पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक सोमवार को सभागार में आयोजित हुई. जिसमें क्षेत्र विधायक विरेंद्र सिंह व उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में दांतारामगढ़ क्षेत्र के कई मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान दांतारामगढ़ तहसील के सामेर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाली सड़क पर खतरनाक जानलेवा घुमावों को खत्म करने की मांग की और ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही समस्या को लेकर स्थानीय विधायक वीरेंद्र सिंह को भी ज्ञापन दिया.

villagers submitted memorandum, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
चायत समिति की बैठक संपन्न

पढ़ें: निकाय चुनाव: सीकर में कांग्रेस का परचम, 6 सीटों पर कोंग्रेस का कब्जा भाजपा को मिली महज एक सीट

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सामेर से होते हुए गनोड़ा के लिए सड़क का प्रस्ताव पारित होकर जो सड़क निर्माण कार्य होने वाला है जिसमें 413 मीटर की दूरी पर चार खतरनाक जानलेवा मोड़ हैं जिससे आने वाले समय में दुर्घटनाएं होने की आशंका है. इन घुमावों को खत्म करते हुए सड़क सीधी बनाई जाए तो सरकार को राजस्व की बचत भी होगी. ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में यह सड़क भंवर सिंह पुत्र बक्स सिंह और योगेश सिंह पुत्र शोभ सिंह के निजी खाते की भूमि से होकर निकल रही है.

समस्त ग्रामवासी व सरपंच सहित समस्त वार्ड पंच यह चाहते हैं कि इस सड़क पर से जानलेवा घुमावों को हटाते हुए सड़क को सीधा किया जाए. सड़क मार्ग दो बड़े देव स्थानों को आपस में जोड़ता है जिसमें खाटूश्यामजी और जीणमाता देवस्थान जाने की दूरी व समय काफी कम होता है.उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां ने संबंधित तहसीलदार व पीडब्ल्यूडी अधिकारी को उक्त समस्या को लेकर जांच कर रिपोर्ट भिजवाने के लिए निर्देश दिए हैं.

दांतारामगढ़(सीकर).सीकर जिला दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी नगरपालिका बोर्ड की बजट नगरपालिका सभागार में चेयरपर्सन ममता देवी की मुण्डोतिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई.
बैठक में नगरपालिका आयुक्त कमलेश कुमार मीना ने वर्ष 2021-22 का बजट सदन में रखा जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया.

बजट बैठक के अनुसार पीपीपी मोड़ से खाटूश्यामजी में प्रथम फेज में बीस करोड़ की लागत से नगर में सीवरेज का कार्य कराने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. इसके साथ ही पांच करोड़ की लागत से नगरपालिका का नवीन भवन व पार्क, दो करोड़ रुपये की लागत से सड़कें, एक करोड़ की लागत से नालियां तथा पचास लाख की लागत से आश्रय स्थल बनाने पर सर्वसम्मति बनी. बजट बैठक में पार्षदों ने पार्षद भत्ता बढाने की भी मांग की जिस पर बोर्ड सर्वसम्मति से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया. बैठक में उपाध्यक्ष पूरणमल हरनाथका, श्याम सुंदर पूनिया, रवि स्वामी, ममता देवी, गीता बलोदा सहित पार्षद मौजूद रहे.

पढ़ें: सीकर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास, शहर के 15 वार्ड जुड़ेंगे

चायत समिति की बैठक में सड़क पर खतरनाक घुमावों को दुरुस्त करना की मांग

दांतारामगढ़ (सीकर). सीकर जिले के दांतारामगढ़ पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक सोमवार को सभागार में आयोजित हुई. जिसमें क्षेत्र विधायक विरेंद्र सिंह व उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में दांतारामगढ़ क्षेत्र के कई मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान दांतारामगढ़ तहसील के सामेर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाली सड़क पर खतरनाक जानलेवा घुमावों को खत्म करने की मांग की और ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही समस्या को लेकर स्थानीय विधायक वीरेंद्र सिंह को भी ज्ञापन दिया.

villagers submitted memorandum, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
चायत समिति की बैठक संपन्न

पढ़ें: निकाय चुनाव: सीकर में कांग्रेस का परचम, 6 सीटों पर कोंग्रेस का कब्जा भाजपा को मिली महज एक सीट

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सामेर से होते हुए गनोड़ा के लिए सड़क का प्रस्ताव पारित होकर जो सड़क निर्माण कार्य होने वाला है जिसमें 413 मीटर की दूरी पर चार खतरनाक जानलेवा मोड़ हैं जिससे आने वाले समय में दुर्घटनाएं होने की आशंका है. इन घुमावों को खत्म करते हुए सड़क सीधी बनाई जाए तो सरकार को राजस्व की बचत भी होगी. ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में यह सड़क भंवर सिंह पुत्र बक्स सिंह और योगेश सिंह पुत्र शोभ सिंह के निजी खाते की भूमि से होकर निकल रही है.

समस्त ग्रामवासी व सरपंच सहित समस्त वार्ड पंच यह चाहते हैं कि इस सड़क पर से जानलेवा घुमावों को हटाते हुए सड़क को सीधा किया जाए. सड़क मार्ग दो बड़े देव स्थानों को आपस में जोड़ता है जिसमें खाटूश्यामजी और जीणमाता देवस्थान जाने की दूरी व समय काफी कम होता है.उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां ने संबंधित तहसीलदार व पीडब्ल्यूडी अधिकारी को उक्त समस्या को लेकर जांच कर रिपोर्ट भिजवाने के लिए निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.