सीकर. फतेहपुर के सदर थाना इलाके की बेसवा रोड़ पर बदमाशों के द्वारा गोली मार देने से शहीद हुए पुलिस निरीक्षक मुकेश कानूनगो और कांस्टेबल रामप्रकाश झूरिया की प्रथम पुण्यतिथि पर कोतवाली थाने में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का आयोजन श्री गुरुकृपा वेलफेयर सोसायटी और राजस्थान पुलिस के संयुक्त तत्वावधान किया गया.
शिविर में एसएमएस अस्पताल जयपुर की टीम ने 150 यूनिट रक्त एकत्रित किया. श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए एसपी डॉ. गगनदीप सिंह ने कहा कि पुलिस ने दो अपने बहादुरों को खो दिया हैं. उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो पाएगी. उन्होंने कहा कि उनके परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति के लिए विभाग की ओर से जो कमी रही है, वो उनको पूरा करवाने का प्रयास करेंगे. सीआई मुकेश कानूनगो और कांस्टेबल रामप्रकाश भले ही दुनिया से चले गए हो, लेकिन उनके परिवार हमेशा पुलिस के लिए वैसे ही रहेंगे.
यह भी पढ़ें- सीकर में नवरात्रि महोत्सव पर कार्यक्रम, जादूगर ने अपनी प्रस्तुतियों से मोहा मन
विधायक हाकम अली खान ने कहा कि यह बड़े दुख की बात है कि दोनों परिवारों को एक वर्ष बाद भी अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिल पाई. वे पहले भी दोनों परिवारों को साथ लेकर मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं. जरूरत पड़ी तो फिर मिलकर जल्द से जल्द इनकी नियुक्ति करवाएंगे. इस दौरान कांस्टेबल रामप्रकाश के पिता, ससुर और सास को सम्मानित भी किया गया.
रामप्रकाश के पिता उद्योग नगर थाने में एएसआई के पद पर तैनात हैं. शिविर में पुलिस जवानों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद थे. लोगों ने दोनों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें- सीकरः हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग, फूड सेफ्टी अधिकारियों ने लिए पान मसाला के सैंपल
इस दौरान शिविर में एसडीएम शीलवती मीणा, डीएसपी फतेहपुर ओमप्रकाश किलानियां, डीएसपी लक्ष्मणगढ राजेन्द्र, तहसीलदार दयमन्ती कवंर, कोतवाल उदयसिंह, सदर थाना प्रभारी आलोक पूनियां, भाजपा नेता इस्लाम खान, डॉ ताराचंद चोटिया, रमेश भोजक, अमित तिवाड़ी, विजय चोटिया, सीआईडी से दिनेश धनकड़, सुरेश चिरानियां सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.