ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया पर अपहरण की कोशिश और मारपीट के आरोप, थाने पहुंचा विवाद - Rajasthan News

सीकर में भाजपा कार्यकर्ता ने कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया पर अपहरण करने की कोशिश और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस बाबत भाजपा कार्यकर्ता ने जिले के कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी है. हालांकि पुलिस की ओर से मामला अभी दर्ज नहीं किया गया है.

कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाते भाजपाई
author img

By

Published : May 6, 2019, 11:40 PM IST

सीकर. भाजपा कार्यकर्ता सुधीर गर्ग ने सीकर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया पर मारपीट और धमकाने के आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी है. भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती समेत कई लोग शहर के कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए पहुंचे.

भाजपा कार्यकर्ता ने शिकायत में पुलिस को बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया व उनके समर्थकों ने एसके स्कूल में बने मतदान स्थल पर उसके साथ मारपीट कर उसके अपहरण का प्रयास किया. भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती और जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी ने मीडिया को बताया कि बसंत विहार वार्ड नंबर-36 निवासी सुभाष गर्ग दोपहर 2:30 बजे एस के स्कूल में मतदान करने के पश्चात बाहर जा रहे थे तभी सामने से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया व उनके समर्थकों ने रोक लिया.

वीडियोः भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ थाने में दी शिकायत

उन्होंने बताया कि सुभाष महरिया ने सुधीर गर्ग से पूछा कि तुम यहां क्यों आए हो. इस पर गर्ग ने कहा कि वह वोट देने के लिए आया है. इस पर महरिया ने कहा कि मतदान की स्लिप दिखाओ. मतदान पर्ची दिखाते ही सुभाष महरिया ने उसे पीछे से पकड़ गया और कहा कि तुमको 19 अप्रैल को फोन करके कहा था कि या तो तू मेरा साथ देगा, नहीं तो वोट डालने भी नहीं आएगा.

गर्ग ने बताया कि महरिया अपने समर्थकों की सहायता से उसे पकड़ कर घसीटते हुए पोलिंग बूथ के बाहर ले आया. पोलिंग बूथ के बाहर खड़े अपने 10 -12 समर्थकों की ओर उसने मुझे धक्का देते हुए कहा कि इसे गाड़ी में डाल लो. आज इसका सही इलाज करते हैं. बाद में सब लोगों ने मेरे साथ मारपीट करते हुए मुझे गाड़ी में डाल दिया. मेरे विरोध करने और जोर-जोर से चिल्लाने पर उपस्थित लोग भागकर आए और उन्होंने मुझे छुड़ाने का प्रयास किया.

Subhash Maharia attempt to kidnap
थाने में दी गई शिकायत की कॉपी

गर्ग ने बताया कि लोगों की भीड़ वहां पहुंचने पर और पुलिस के आ जाने पर महरिया व उसके समर्थक मुझे छोड़ कर मौके से फरार हो गए. गर्ग ने कहा कि आरोपी उनका मोबाइल भी छीन कर ले गए. मतदान समाप्ति के बाद भाजपा कार्यकर्ता सुभाष गर्ग, भाजपा जिला अध्यक्ष विष्णु चेतानी, सांसद व भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन हरिराम रणवा, पूर्व विधायक रतन लाल जलधारी, गोवर्धन वर्मा सहित तमाम भाजपाईयों ने कोतवाली थाने में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ अपहरण और मारपीट की रिपोर्ट दी है. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है. हालांकि आरोप लगाने वाले सुधीर गर्ग के मुताबिक पुलिस ने उन्हें मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया है.

सीकर. भाजपा कार्यकर्ता सुधीर गर्ग ने सीकर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया पर मारपीट और धमकाने के आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी है. भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती समेत कई लोग शहर के कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए पहुंचे.

भाजपा कार्यकर्ता ने शिकायत में पुलिस को बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया व उनके समर्थकों ने एसके स्कूल में बने मतदान स्थल पर उसके साथ मारपीट कर उसके अपहरण का प्रयास किया. भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती और जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी ने मीडिया को बताया कि बसंत विहार वार्ड नंबर-36 निवासी सुभाष गर्ग दोपहर 2:30 बजे एस के स्कूल में मतदान करने के पश्चात बाहर जा रहे थे तभी सामने से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया व उनके समर्थकों ने रोक लिया.

वीडियोः भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ थाने में दी शिकायत

उन्होंने बताया कि सुभाष महरिया ने सुधीर गर्ग से पूछा कि तुम यहां क्यों आए हो. इस पर गर्ग ने कहा कि वह वोट देने के लिए आया है. इस पर महरिया ने कहा कि मतदान की स्लिप दिखाओ. मतदान पर्ची दिखाते ही सुभाष महरिया ने उसे पीछे से पकड़ गया और कहा कि तुमको 19 अप्रैल को फोन करके कहा था कि या तो तू मेरा साथ देगा, नहीं तो वोट डालने भी नहीं आएगा.

गर्ग ने बताया कि महरिया अपने समर्थकों की सहायता से उसे पकड़ कर घसीटते हुए पोलिंग बूथ के बाहर ले आया. पोलिंग बूथ के बाहर खड़े अपने 10 -12 समर्थकों की ओर उसने मुझे धक्का देते हुए कहा कि इसे गाड़ी में डाल लो. आज इसका सही इलाज करते हैं. बाद में सब लोगों ने मेरे साथ मारपीट करते हुए मुझे गाड़ी में डाल दिया. मेरे विरोध करने और जोर-जोर से चिल्लाने पर उपस्थित लोग भागकर आए और उन्होंने मुझे छुड़ाने का प्रयास किया.

Subhash Maharia attempt to kidnap
थाने में दी गई शिकायत की कॉपी

गर्ग ने बताया कि लोगों की भीड़ वहां पहुंचने पर और पुलिस के आ जाने पर महरिया व उसके समर्थक मुझे छोड़ कर मौके से फरार हो गए. गर्ग ने कहा कि आरोपी उनका मोबाइल भी छीन कर ले गए. मतदान समाप्ति के बाद भाजपा कार्यकर्ता सुभाष गर्ग, भाजपा जिला अध्यक्ष विष्णु चेतानी, सांसद व भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन हरिराम रणवा, पूर्व विधायक रतन लाल जलधारी, गोवर्धन वर्मा सहित तमाम भाजपाईयों ने कोतवाली थाने में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ अपहरण और मारपीट की रिपोर्ट दी है. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है. हालांकि आरोप लगाने वाले सुधीर गर्ग के मुताबिक पुलिस ने उन्हें मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया है.


भाजपा ने कराया कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया के खिलाफ मामला दर्ज
सीकर. भाजपा कार्यकर्ता सुधीर गर्ग द्वारा पुलिस में मामला दर्ज करवाया है  कि कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया व उनके समर्थकों ने एसके स्कूल मतदान स्थल पर उसके साथ मारपीट कर उसके अपहरण का प्रयास किया गया । भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती और जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी ने बताया कि बसंत विहार वार्ड नंबर 36 निवासी सुभाष गर्ग दोपहर 2:30 बजे एस के स्कूल में मतदान करने के पश्चात बाहर जा रहे थे तभी सामने से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया व उनके समर्थकों ने रोक लिया। सुभाष महरिया ने पूछा कि तुम यहां क्यों आए हो। इस पर गर्ग ने कहा कि वह वोट देने के लिए आया है तुम एरिया ने कहा कि मतदान की स्लिप दिखाओ ? 
। स्लीप दिखाते ही सुभाष महरिया ने उसे पीछे से पकड़ गया और कहा कि तुमको 19 अप्रैल को फोन करके कहा था ना की या तो तू मेरा साथ देगा, नहीं तो वोट डालने भी नहीं आएगा। गर्ग ने बताया कि मेहरबानी अपने समर्थकों की सहायता से उसे पकड़ कर घसीटते हुए पोलिंग बूथ के बाहर ले आया। पोलिंग बूथ के बाहर खड़े अपने10 -12 समर्थकों की ओर उसने मुझे धक्का देते हुए कहा कि इसी गाड़ी में डाल लो । आज इसका सही इलाज करते हैं। तथ्य सब लोगों ने मेरे साथ मारपीट करते हुए मुझे गाड़ी में डाल दिया। मेरे विरोध करने वाले जोर जोर से चिल्लाने पर उपस्थित लोग भागकर आए और उन्होंने मुझे छुड़ाने का प्रयास किया। तत्पश्चात पुलिस के आने पर महरिया व उसके समर्थक मुझे छोड़ कर मौके से फरार हो गए। गर्ग ने कहा कि आरोपी उनका मोबाइल भी छीन कर ले गए।
 इस मौके पर जिला अध्यक्ष विष्णु चेतानी, सांसद व भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन हरिराम रणवा, पूर्व विधायक रतन लाल जलधारी, गोवर्धन वर्मा सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.