नीम का थाना : नवनिर्मित जिले नीम का थाना में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा पहुंची. वहां पहुंचने पर लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह स्वागत किया. इस दौरान नेहरू पार्क में सभा आयोजित की गई जिसमें बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, पूर्व सांसद सीआर चौधरी पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण बागड़ी,डॉक्टर रणजीत जाखड़ सहित अनेक पदाधिकारी ने जनसभा को संबोधित किया.
इस दौरान बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि संकल्प यात्रा के संकल्प के साथ न केवल भारतीय जनता पार्टी है बल्कि आम जनता भी इसके साथ जुड़ी हुई है. राजस्थान में जो सरकार चल रही है वह पूरी तरीके से फेल है. महिला युवा व किसान विरोधी सरकार है भ्रष्टाचार में पूरी तरीके से लिप्त है. यहां पर प्रशासन और माफियाओं का गठबंधन चल रहा है. उसमें विधायकों और मंत्रियों का संरक्षण प्राप्त है. यह सरकार आपसी झगड़े में उलझी रही और अपनी कुर्सी बचाने पर केंद्रित रही. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भारतीय जनता पार्टी परिवर्तन संकल्प रथ के साथ आमजन के बीच में निकली है. जगह जगह जनसंकल्प और जनभावना इसके पक्ष में नजर आ रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस संकल्प यात्रा में सभी सहभागी बने और इसमें सहयोग करें. अपनी ऊर्जा को चुनावों तक बनाए रखें क्योंकि परिवर्तन निश्चित है. भाजपा की विकास करने वाली सरकार को चुने.
भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने महिलाओं की 33% आरक्षण बिल पेश करने की बात को लेकर कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए आजादी के बाद किसी ने काम किया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. इस दौरान कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हुए करण सिंह बोपिया के साथ कई लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मोदी वीरांगना कविता सामोता, पूर्व विधायक फूलचंद गुर्जर, प्रधान प्रधान सुवालाल सैनी,नीमकाथाना उप प्रधान सुरेंद्र खरबास सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे.
पढ़ें परिवर्तन यात्राएं सफल, प्रदेश में बनेगी भाजपा की सरकार : ओम माथुर