खण्डेला (सीकर). कस्बे में पंचायतीराज चुनाव की तैयारियों को लेकर सोनगिरी बावड़ी पर सीकर जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी की अध्यक्षता में भाजपाइयों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं से पंचायती राज चुनाव में संगठित होकर अच्छा प्रदर्शन करने पर मंथन किया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी ने कहा कि पंचायती राज चुनाव में सभी को मिलकर एकता और मजबूती से चुनाव लड़ना है. वार्ड पंच और सरपंच को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करनी होगी और पार्टी को गांव-गांव में मजबूत करना है. भाजपा वंशवाद की राजनीति नहीं करती है और साधारण परिवार के कार्यकर्ताओं भी को हमेशा से आगे लाकर का कार्य करती है. इसीलिये कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति त्याग की भावना रखनी चाहिए.
इसी के साथ उन्होंने कहा कि अब गांव-गांव में भाजपा को मजबूत करने का समय आ गया है. भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्रा चौधरी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कहा कि इस कानून के बारे में आमजन को हकीकत और सच्चाई से रूबरू करवाना है. विपक्ष कानून को लेकर झूठी राजनीति कर रहा है. 2003 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र को खुद पत्र लिखकर पाकिस्तान से आये शरणार्थियों को नागरिकता देने की मांग की थी. लेकिन, जब मोदी सरकार ने यह काम कर दिया तो इसका विरोध कर रहे हैं. आज पूरा विपक्ष एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ खड़ा है. केंद्र की मोदी सरकार में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार और घोटाला नहीं हुआ है.
पढ़ें- सिरोही: पिंडवाड़ा तहसील में टिड्डी दलों ने डाला डेरा, खड़ी फसलें चौपट, किसान मायूस
साथ ही कहा कि कांग्रेस सरकार ऐसी योजना बना रही है जिससे सरपंच और पंच मिलकर जिला प्रमुख और जिला परिषद सदस्य चुनेंगे. चुनावों में पार्टी के वफादार कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा. बैठक में जिला महामंत्री भंवर लाल वर्मा, मंडल अध्यक्ष गुलझारी लाल कुमावत सहित भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे.