ETV Bharat / state

शहीद रतनलाल के नाम से तिहावली में बनेगा सामुदायिक विकास केन्द्र : राजेन्द्र राठौड़

author img

By

Published : Mar 9, 2020, 6:09 PM IST

दिल्ली हिंसा में शहीद हुए रतनलाल के घर सोमवार को भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ पहुंचे. इस दौरान राठौड़ ने शहीद रतनलाल की मां से मुलाकात की. राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस पवित्र धरा को नमन करने आया हूं, जहां शहीद रतनलाल ने जन्म लिया है.

शहीद रतनलाल, BJP leader Rajendra Rathore, सीकर की खबर
भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ पहुंचे शहीद रतनलाल के घर

फतेहपुर (सीकर). दिल्ली हिंसा में शहीद रतनलाल के घर सोमवार को भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ पहुंचे. राठौड़ ने शहीद रतनलाल की मां से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि आपके बेटे ने देश के लिए जान दी है और उनकी शहादत पर पूरे देश को गर्व है.

भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ पहुंचे शहीद रतनलाल के घर

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस पवित्र धरा को नमन करने के लिए यहां आया हूं. रतनलाल ने ऐसी पवित्र धरा पर जन्म लिया है. केन्द्र सरकार ने शहीद का दर्जा और पूरा पैकेज शहीद परिवार को प्रदान किया है. ग्रामवासियों की ओर से मांग रखी गई है कि शहीद रतनलाल के नाम से सामुदायिक विकास केन्द्र बनना चाहिए. जिसके लिए राज्यसभा के किसी सदस्य से 20 लाख की लागत से यहां पर सामुदायिक विकास केन्द्र बनाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि शहीद का ग्राम किसी एक का नहीं पूरे देश का ग्राम है. इसे जितना नमन किया जाए उतना कम है. समाज की मान्यता के अनुसार शहीद के शोक के दिन आज पूरे हो गए है, लेकिन शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने लिए मुझे आना पड़ा.

पढ़ें- सीकर: पीएचसी के लिए भामाशाह पिनारा ने दी 80 लाख रुपए की जमीन

राज्य में हुई ओलावृष्टि के सवाल पर राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि बेमौसम की ओलावृष्टि ने किसान की कमर तोड़ दी है. हमनें विधानसभा में सरकार से मांग की है कि किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए, लेकिन सरकार की संवेदनशीलता समाप्त हो चुकी है. हमने इनसे मांग की है कि एसडीआरएफ की 14 सौ करोड़ की राशि सरकार के पास पड़ी है उससे सहायता की जा सकती है. साथ ही हमने सरकार से ये मांग भी की है कि एसडीआरफ के नॉर्मस से अलग हटकर सरकार किसान को पांच से दस हजार रुपए प्रतिबीघा सहायता राशि दे.

फतेहपुर (सीकर). दिल्ली हिंसा में शहीद रतनलाल के घर सोमवार को भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ पहुंचे. राठौड़ ने शहीद रतनलाल की मां से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि आपके बेटे ने देश के लिए जान दी है और उनकी शहादत पर पूरे देश को गर्व है.

भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ पहुंचे शहीद रतनलाल के घर

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस पवित्र धरा को नमन करने के लिए यहां आया हूं. रतनलाल ने ऐसी पवित्र धरा पर जन्म लिया है. केन्द्र सरकार ने शहीद का दर्जा और पूरा पैकेज शहीद परिवार को प्रदान किया है. ग्रामवासियों की ओर से मांग रखी गई है कि शहीद रतनलाल के नाम से सामुदायिक विकास केन्द्र बनना चाहिए. जिसके लिए राज्यसभा के किसी सदस्य से 20 लाख की लागत से यहां पर सामुदायिक विकास केन्द्र बनाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि शहीद का ग्राम किसी एक का नहीं पूरे देश का ग्राम है. इसे जितना नमन किया जाए उतना कम है. समाज की मान्यता के अनुसार शहीद के शोक के दिन आज पूरे हो गए है, लेकिन शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने लिए मुझे आना पड़ा.

पढ़ें- सीकर: पीएचसी के लिए भामाशाह पिनारा ने दी 80 लाख रुपए की जमीन

राज्य में हुई ओलावृष्टि के सवाल पर राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि बेमौसम की ओलावृष्टि ने किसान की कमर तोड़ दी है. हमनें विधानसभा में सरकार से मांग की है कि किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए, लेकिन सरकार की संवेदनशीलता समाप्त हो चुकी है. हमने इनसे मांग की है कि एसडीआरएफ की 14 सौ करोड़ की राशि सरकार के पास पड़ी है उससे सहायता की जा सकती है. साथ ही हमने सरकार से ये मांग भी की है कि एसडीआरफ के नॉर्मस से अलग हटकर सरकार किसान को पांच से दस हजार रुपए प्रतिबीघा सहायता राशि दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.