सीकर. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सरकार से बड़ी मांग उठाते हुए कहा है कि सरकार की ओर से 7 करोड़ से ज्यादा गारंटी कार्ड देने का दावे किए जा रहे हैं. गहलोत सरकार इसको लेकर व्हाइट पेपर जारी करें. साथ ही यह भी बताएं कि कितने लोगों को इसका लाभ मिला है. इसके साथ-साथ उन्होंने कांग्रेस पर भी बड़ा हमला बोला है. हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एक थैले में लेकर के घूम रहे हैं.
आज की तारीख में राजस्थान कांग्रेस के पास संगठन जैसी कोई चीज नहीं है. प्रदेश कांग्रेस केवल दो लोगों अर्थात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तक सिमट कर रह गई है. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ आज सीकर में रिंग्स में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा शुरू होने से पहले प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज दुनिया की सबसे यशस्वी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन है.
पढ़ें PM मोदी के जन्म दिन पर मंदिरों में पूजा अर्चना। बीजेपी सांसद ने भोजन, वस्त्र और स्कूल बैग बांटे
राठौड़ ने कहा कि मोदीजी के शासन में देश ने जो बुलंदियां हासिल की है वह पूरी दुनिया देख रही है. एक प्रेस वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी ने कहा कि सरकार के वित्तीय को प्रबंधन के कारण आज किस की हालत खराब है. अब सरकार किसानों के लिए अलग से कमीशन लेकर आई है. यह सिर्फ किसानों को गुमराह करने के लिए लाया गया है. क्योंकि सरकार किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पाई. भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा का आज जिले में तीसरा दिन है. श्रीमाधोपुर खंडेला में सभा के बाद यात्रा झुंझुनू में प्रवेश करेगी.