सीकर. जिले के नीमकाथाना इलाके के वार्ड-21 में पानी की निकासी नहीं होने होने को लेकर भाजपा पार्षदों ने उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल और अधिशासी अधिकारी सूर्यकांत शर्मा को ज्ञापन सौंपा. पार्षदों ने जल्द से जल्द समाधान करवाने की मांग की है.
पार्षदों का कहना है कि पानी की निकासी की समस्या को लेकर कई बार नगर पालिका को अवगत करवाया गया है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. वार्ड वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ रोड पर गंदा पानी जमा होने से कई तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही है. पार्षदों का कहना है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे. उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल और ईओ सूर्यकांत शर्मा ने जल्द समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया है.
सीकर से शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुए किसान, महापड़ाव में होंगे शामिल
शाहजहांपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए सीकर से मंगलवार को बड़ी संख्या में किसान रवाना हुए. संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान यहां से रवाना हुए और अब महापड़ाव में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन मामला, आंदोलनकारियों के लिए पहुंचाया जाएगा पीने का पानी
सीकर शहर और आसपास के इलाकों के किसान सीकर में पिपराली बाईपास पर जमा हुए और यहां से बसों और गाड़ियों से रवाना हुए. यहां पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने कहा कि पिछले 70 दिन से किसानों का आंदोलन चल रहा है. सरकार तानाशाही तरीके से अब आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हैं और कुछ लोग उन्हें बदनाम करने पर तुले हैं.