सीकर. भाजपा जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी और सीकर नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी ने गुरुवार को मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि भाजपा की ओर से सीकर शहर में जन आक्रोश रैली आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि सीकर नगर परिषद में भ्रष्टाचार चरम पर है, जिसे लेकर हम कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे.
उन्होंने बताया कि एक अयोग्य कंपनी को सफाई का ठेका दिया गया है, जो सिर्फ लोगों को लूटने का काम कर रही है. सफाई कहीं नजर नहीं आती. पत्तों में दलाली का खेल चल रहा है और केवल उन्हीं वार्डों में विकास कार्य हो रहे हैं जहां पर कांग्रेस के पार्षद हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में कांग्रेस के सभापति और पार्षदों ने पूरा भेदभाव किया है. नगर परिषद का भवन लंबे समय से बना हुआ है, लेकिन इसमें कार्यालय शिफ्ट नहीं किया जा रहा है. वहीं, सामुदायिक भवन की हालत खराब है. शहर की यातायात व्यवस्था बदहाल हो चुकी है और सफाई व्यवस्था तो है ही नहीं.
इन सब मुद्दों को लेकर शुक्रवार को जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी. प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक रतन जलधारी और जिला उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी भी मौजूद रहे. इन मुद्दों को लेकर सीकर नगर परिषद में भाजपा ने कांग्रेस के सभापति और बोर्ड को घेरने की पूरी योजना तैयार कर ली है. शुक्रवार को इसी कड़ी में जन आक्रोश रैली सीकर शहर में निकाली जाएगी.