फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर सदर थाना पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. हेड कांस्टेबल सोहनलाल ने बताया कि चाची वाद बड़ा निवासी प्रकाशचंद ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसकी बाइक चोरी हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी की और सस्पेक्ट से बातचीत की. पुलिस ने आशीर्वाद चौराहे के पास एक युवक को चोरी की बाइक के साथ देखा. जिसके बाद युवक से पूछताछ की गई तो वह सकपका गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: करौली : अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदात...नकदी, गहने सहित मंदिर की मूर्ति लेकर फरार हुए चोर
पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. कड़ी पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी की बात कबूल कर ली. आरोपी का नाम महेंद्र कुमार है. आरोपी से चोरी की कई और वारदातों के खुलासे होने की संभावना है. मंगलवार को पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड की मांग कर सकती है.
कामां में चोरी हुए कैंटर को पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया बरामद
भरतपुर के कामां में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी हुई कैंटर गाड़ी को कुछ ही घंटों में बरामद कर लिया. साथ ही फरार चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर सरगर्मी से तलाश की जा रही है. थाना क्षेत्र के गांव सतवास में कुछ अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर खड़े एक कैंटर गाड़ी को चोरी कर लिया था. जिसके बाद गाड़ी चालक ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. पुलिस ने नाकाबंदी कर जुरहरा थाने के झोपड़ी गांव से गाड़ी को बरामद करने में सफलता हासिल की है. वहीं, पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को बुलाया गया है.