ETV Bharat / state

सीकर: भैरूजी धाम पर डीजे की धुन पर नाचे ऊंट-घोड़े - मकर संक्रांति न्यूज

सीकर के राणासर में मकर सक्रांति पर्व पर लगने वाले भैरूजी धाम के वार्षिक मेले में मंगलवार को कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. कुश्ती दंगल के साथ ऊंट-घुड़ दौड़ हुई. मंदिर में दर्शन के लिए दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. देर रात तक मेले में दौड़ प्रतियोगिताएं हुई.

Bhairuji Mela News, सीकर न्यूज
भैरूजी धाम पर डीजे की धुन पर नाचे ऊंट-घोड़े
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 11:04 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर भैरूजी धाम में ऊंट-घुड़ दौड़, कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. डीजे की धुन पर नाचते ऊंट और घोड़ों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी. मेले में हुई दौड़-कूद प्रतियोगिताओं में हरियाणा, झुंझुनूं और जयपुर के पहलवान शामिल हुए.

भैरूजी धाम पर डीजे की धुन पर नाचे ऊंट-घोड़े

भैरूजी मंदिर में दर्शनों के लिए दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही. लोग अपने-अपने घरों से प्रसाद बनाकर भोग लगाने पहुंचे. इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. मेले में अतिथि कलाकारों ने राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुतियां दीं. कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि राजेश भाईड़ा, राजू भाट, जुगलकिशोर मीणा, श्रवण मीणा, बाबूलाल, दुर्गाप्रसाद मीणा, रामवतार मीना, भीमसिंह मीणा, हरिराम, मनोज, काली मीणा, रामनिवास गुर्जर आदि शामिल हुए.

पढ़ें- अलवर: मकर संक्रांति के मौके पर ऊंटों की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

कुश्ती दंगल में रोहतक (हरियाणा) के पहलवान सुनील ने विजेता रहे. विजेता को मेला कमेटी की ओर से 51 सौ रूपए नकद पुरस्कार दिया गया. ऊंट दौड़ में कैलाश यादव विजेता रहे. वहीं घुड़ दौड़ में रामसिंह जीते. दोनों को 21-21 सौ रूपये नकद पुरस्कार दिया गया. ऊंट नृत्य में विजेता रहे श्रीराम विजेता को 21 सौ रूपये पुरस्कार दिया गया.

मेला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीएस जेफ और विशिष्ठ अतिथि आईआरटीएस रोहिताश जेफ रहे. अध्यक्षता सूबेदार मूलचंद मीना ने की. मेले में बड़ी संख्या में आस-पास के गांव-ढाणियों के लोग जुटे. मेले के लिए भैरूजी मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था. देर रात तक दौड़-कूद प्रतियोगिताएं चलीं.

नीमकाथाना (सीकर). मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर भैरूजी धाम में ऊंट-घुड़ दौड़, कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. डीजे की धुन पर नाचते ऊंट और घोड़ों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी. मेले में हुई दौड़-कूद प्रतियोगिताओं में हरियाणा, झुंझुनूं और जयपुर के पहलवान शामिल हुए.

भैरूजी धाम पर डीजे की धुन पर नाचे ऊंट-घोड़े

भैरूजी मंदिर में दर्शनों के लिए दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही. लोग अपने-अपने घरों से प्रसाद बनाकर भोग लगाने पहुंचे. इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. मेले में अतिथि कलाकारों ने राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुतियां दीं. कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि राजेश भाईड़ा, राजू भाट, जुगलकिशोर मीणा, श्रवण मीणा, बाबूलाल, दुर्गाप्रसाद मीणा, रामवतार मीना, भीमसिंह मीणा, हरिराम, मनोज, काली मीणा, रामनिवास गुर्जर आदि शामिल हुए.

पढ़ें- अलवर: मकर संक्रांति के मौके पर ऊंटों की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

कुश्ती दंगल में रोहतक (हरियाणा) के पहलवान सुनील ने विजेता रहे. विजेता को मेला कमेटी की ओर से 51 सौ रूपए नकद पुरस्कार दिया गया. ऊंट दौड़ में कैलाश यादव विजेता रहे. वहीं घुड़ दौड़ में रामसिंह जीते. दोनों को 21-21 सौ रूपये नकद पुरस्कार दिया गया. ऊंट नृत्य में विजेता रहे श्रीराम विजेता को 21 सौ रूपये पुरस्कार दिया गया.

मेला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीएस जेफ और विशिष्ठ अतिथि आईआरटीएस रोहिताश जेफ रहे. अध्यक्षता सूबेदार मूलचंद मीना ने की. मेले में बड़ी संख्या में आस-पास के गांव-ढाणियों के लोग जुटे. मेले के लिए भैरूजी मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था. देर रात तक दौड़-कूद प्रतियोगिताएं चलीं.

Intro:नीमकाथाना(सीकर) राणासर (नयाबास) में मकर सक्रांति पर्व पर लगने वाले भैरूजी धाम के वार्षिक मेले में मंगलवार को कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. कुश्ती दंगल के साथ ऊंट-घुड दौड़ हुई. मंदिर में दर्शन के लिए दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ रही. देर रात तक मेले में दौड़ प्रतियोगिताएं हुई.Body:नयाबास (राणासर) के भैरूजी धाम पर मकर संक्रांति पर्व पर ऊंट-घुड दौड़ व कुश्ती दंगल लगा. डीजे की धुन पर नाचते ऊंट व घोड़ों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे. मेले में हुई दौड़-कूद प्रतियोगिताओं में हरियाणा, झुंझुनूं व जयपुर के पहलवान शामिल हुए. भैरूजी मंदिर में दिनभर दर्शनों के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. घरों ने लोग प्रसाद बनाकर भोग लगाने पहुंचे. इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. मेले में अतिथि कलाकारों ने राजस्थनी नृत्य की प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि राजेश भाईडा, राजू भाट, जुगलकिशोर मीणा, श्रवण मीणा, बाबूलाल, दुर्गाप्रसाद मीणा, रामवतार मीना, भीमसिंह मीणा, हरिराम, मनोज, काली मीणा, रामनिवास गुर्जर आदि शामिल हुए. कुश्ती दंगल रोहतक (हरियाणा) के पहलवान सुनील ने जीता। विजेता को मेला कमेटी द्वारा 51 सौ रूपएं नकद पुरस्कार दिया गया. ऊंट दौड में कैलाश यादव विजेता रहे वहीं घुड दौड में रामसिंह जीते. दोनों को 21-21 सौ रूपएं नकद पुरस्कार दिया गया. ऊंट नृत्य में विजेता रहे श्रीराम विजेता को 21 सौ रूपएं पुरस्कार दिया गया. मेला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीएस जेफ एवं विशिष्ठ अतिथि आईआरटीएस रोहिताश जेफ रहे. अध्यक्षता सुबेदार मूलचंद मीना ने की. मेले में बड़ी संख्या में आस-पास के गांव-ढ़ाणियों के लोग जुटे. मेले के लिए भैरूजी मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था. देर रात तक दौड़-कूद प्रतियोगिताएं चली.Conclusion:महिलाएं भी पहुंची दंगल देखने: मेले में कुश्ती दंगल के अलावा ऊंट व घुड दौड़ देखने बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची. दोपहर को नयाबास, राणासर, सिरोही सहित आस-पास के गांव-ढ़ाणियों के लोग सैकड़ों लोग जमा हो गए. यहां मकर सक्रांति पर्व पर पतंगबाजी के साथ ऊंड-घुड दौड़ में शामिल होने हरियाणा, झुंझुनूं व जयपुर जिले से खिलाड़ी व पहलवान पहुंचते हैं.
बाइट 1- रोहिताश्व मीणा, संयोजक मेला कमेटी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.