सीकर. जिले के रामगढ़ शेखावाटी में एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने पीड़ित का एटीएम कार्ड मदद की सहायता के नाम पर बदलकर घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 18 हजार 500 रुपए निकाल लिए. घटना का पता तब चला जब पीड़ित के मोबाइल नंबर पर रुपए निकालने का मैसेज आया.
![राजस्थान समाचार, rajasthan news, सीकर समाचार, sikar news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11312514_ss.jpg)
दरअसल, यह मामला बागास गांव रामगढ़ शेखावाटी का है जहां के निवासी मांगीलाल मेघवाल का बैंक में खाता है. जिसका उसके पास बैंक का एटीएम था. मांगीलाल का बेटा कुलदीप अपनी मां के साथ बाजार गया था. बाजार जाने पर उसके पिता मांगीलाल ने अपने बेटे को कुछ रुपए निकालकर लाने को कहा. कुलदीप अपनी मां को बस में बैठा कर रुपए निकालने के लिए एटीएम के पास वापस आ गया.
लापरवाही पड़ी भारी
इस दौरान कुलदीप को अपने पिता के एटीएम के पासवर्ड नहीं पता थे तो उसने पासवर्ड जानने के लिए अपने भाई को फोन किया. पासवर्ड कंफर्म करने के लिए जब कुलदीप ने दोबारा उसे दोहराया तो पास खड़े युवक ने पासवर्ड सुन लिया. शातिर युवक ने मदद करने का कहकर उसका एटीएम बदल लिया. और दो बार रुपए निकालने का प्रयास करने का बहाना करते हुए शातिर ने कुलदीप से कहा कि अभी मशीन खराब है.
यह भी पढ़ें: Exclusive : गहलोत सरकार केवल योजनाओं का नाम बदल रही, काम कुछ नहीं : अर्जुन लाल मीणा
उसके बाद कुलदीप अपनी मां के साथ घर आ गया. घर आने के बाद जब पिता के नंबर पर दो बार पैसे निकालने का मैसेज आया तो खुद के साथ ठगी का पता चला. युवक ने एक बार 10 हजार और दूसरी बार 8500 रुपए निकाल लिए. जब पीड़ित मांगीलाल बैंक गया और कर्मचारियों से जानकारी मांगी तो कर्मचारियों ने सीसीटीवी की जानकारी और पुलिस को शिकायत करने की बात कही. जब मांगीलाल पुलिस के पास गया तो अपनी पत्नी और बेटे को पुलिस थाने लाने की बात कही गई. पीड़ित मांगीलाल ने मजदूरी कर रुपए जमा किए थे.