दांतारामगढ़ (सीकर). दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी कस्बे की PWD चौकी से झामावास तक जाने वाले 2 किलोमीटर सड़क मार्ग पर हो रहे नवीनीकरण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद सहायक अभियंता अनिता चौधरी मौके पर पहुंची और ठेकेदार को भी मौके पर बुलाकर निर्माण कार्य में गुणवत्ता पूर्ण सामग्री लगाने के दिशा-निर्देश दिए.
इस दौरान सहायक अभियंता ने सड़क निर्माण में मुरम के स्थान पर मिट्टी के लगे ढेरों को दिखाया. इसके उपरांत AEN चौधरी ने सख्त आदेश देते हुए मुरम काम में लेने के लिए कहा. वहीं पानी निकासी के लिए बनी पुलिया की टूटी पट्टियों पर बन रही रोड़ कार्य को रुकवाकर उसमें पाईप डालने का आश्वासन दिया.
पढ़ें- खाटूश्यामजी में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आमजन ने किया विरोध-प्रदर्शन, EO को सौंपा ज्ञापन
सहायक अभियंता ने रास्ते में पट्टियां टूटी देखने के बाद नाला निर्माण का भी निर्देश दिए. इस दौरान दर्जनों ग्रामीण वासियों के विरोध के चलते उच्च क्वॉलिटी की सामग्री लगाकर सड़क निर्माण करने के लिए ग्रामीणों ने विरोध जताया.
सहायक अभियंता को भी विरोध के चलते मौके पर पहुंचना पड़ा. गौरतलब है कि पीडब्ल्यूडी चौकी से लेकर लाडपुर ग्राम पंचायत के ग्राम झामावास तक 2 किलोमीटर के लिए 30 लाख की लागत से सड़क और सीसी सड़क का नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है.