सीकर. राजस्थान सेवारत चिकित्सक महासंघ (अरिस्दा) के प्रदेश अध्यक्ष और सीकर के सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने संगठन के कुछ लोगों की ओर से भ्रामक प्रचार करने की बात कही है. अजय चौधरी ने इसको लेकर वीडियो जारी किया है और उन्होंने कहा कि जान गंवाने वाले चिकित्सकों के लिए एक फंड का गठन किया गया था और इसके तहत 21 लाख रुपए की सहायता पहुंचाई गई है.
प्रदेश अध्यक्ष ने वीडियो में कहा है कि जिन चिकित्सकों की असामयिक मौत हो जाती है, उनके लिए एक नई पहल हमारे संगठन ने शुरू की थी. इसके तहत ऐसे चिकित्सकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया गया था. उन्होंने कहा कि इस फंड में 21 लाख रुपए जमा हुए थे और वे सभी रुपए तीन चिकित्सकों के परिवारों को दिए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख रुपए एक चिकित्सक के परिवार को और 5-5 लाख दो चिकित्सकों के परिवारों को दिए गए हैं.
चौधरी ने कहा कि इसके बाद भी कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए भ्रामक खबर फैला रहे हैं, जिसमें यह दावा किया गया है कि 50 लाख रुपए का गबन हुआ है. जबकि 2017 में जब संगठन का गठन हुआ था उसके बाद से लेकर आज तक 50 लाख ग्रुप ए तो पूरे ही जमा नहीं हुए हैं.
प्रदेश अध्यक्ष ने अपने वीडियो में कहा है कि यह दुख का विषय है कि कुछ लोग संगठन को इस तरह से भ्रामक प्रचार कर गलत अफवाह फैला रहे हैं. गौरतलब है कि कुछ चिकित्सकों ने सोशल मीडिया के जरिए प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगाए थे. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने यह वीडियो जारी किया है.