ETV Bharat / state

चिकित्सक संघ ने जान गंवाने वाले चिकित्सकों के घर पहुंचाई सहायता, कुछ लोग भ्रामक प्रचार कर रहे: अजय चौधरी

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 10:27 PM IST

अरिस्दा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी ने संगठन के कुछ लोगों की ओर से भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चिकित्सक संघ ने जान गंवाने वाले चिकित्सकों के घर सहायता पहुंचाई, लेकिन कुछ लोग भ्रामक प्रचार कर रहे हैं.

State President of Arisdas,  Arisdas case for embezzlement of 50 lakh rupees
कुछ लोग भ्रामक प्रचार कर रहे: अजय चौधरी

सीकर. राजस्थान सेवारत चिकित्सक महासंघ (अरिस्दा) के प्रदेश अध्यक्ष और सीकर के सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने संगठन के कुछ लोगों की ओर से भ्रामक प्रचार करने की बात कही है. अजय चौधरी ने इसको लेकर वीडियो जारी किया है और उन्होंने कहा कि जान गंवाने वाले चिकित्सकों के लिए एक फंड का गठन किया गया था और इसके तहत 21 लाख रुपए की सहायता पहुंचाई गई है.

कुछ लोग भ्रामक प्रचार कर रहे: अजय चौधरी

प्रदेश अध्यक्ष ने वीडियो में कहा है कि जिन चिकित्सकों की असामयिक मौत हो जाती है, उनके लिए एक नई पहल हमारे संगठन ने शुरू की थी. इसके तहत ऐसे चिकित्सकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया गया था. उन्होंने कहा कि इस फंड में 21 लाख रुपए जमा हुए थे और वे सभी रुपए तीन चिकित्सकों के परिवारों को दिए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख रुपए एक चिकित्सक के परिवार को और 5-5 लाख दो चिकित्सकों के परिवारों को दिए गए हैं.

पढ़ें- किसान आंदोलन में 80 से अधिक किसानों की जान चली गई लेकिन केंद्र सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही: सुभाष गर्ग

चौधरी ने कहा कि इसके बाद भी कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए भ्रामक खबर फैला रहे हैं, जिसमें यह दावा किया गया है कि 50 लाख रुपए का गबन हुआ है. जबकि 2017 में जब संगठन का गठन हुआ था उसके बाद से लेकर आज तक 50 लाख ग्रुप ए तो पूरे ही जमा नहीं हुए हैं.

प्रदेश अध्यक्ष ने अपने वीडियो में कहा है कि यह दुख का विषय है कि कुछ लोग संगठन को इस तरह से भ्रामक प्रचार कर गलत अफवाह फैला रहे हैं. गौरतलब है कि कुछ चिकित्सकों ने सोशल मीडिया के जरिए प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगाए थे. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने यह वीडियो जारी किया है.

सीकर. राजस्थान सेवारत चिकित्सक महासंघ (अरिस्दा) के प्रदेश अध्यक्ष और सीकर के सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने संगठन के कुछ लोगों की ओर से भ्रामक प्रचार करने की बात कही है. अजय चौधरी ने इसको लेकर वीडियो जारी किया है और उन्होंने कहा कि जान गंवाने वाले चिकित्सकों के लिए एक फंड का गठन किया गया था और इसके तहत 21 लाख रुपए की सहायता पहुंचाई गई है.

कुछ लोग भ्रामक प्रचार कर रहे: अजय चौधरी

प्रदेश अध्यक्ष ने वीडियो में कहा है कि जिन चिकित्सकों की असामयिक मौत हो जाती है, उनके लिए एक नई पहल हमारे संगठन ने शुरू की थी. इसके तहत ऐसे चिकित्सकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया गया था. उन्होंने कहा कि इस फंड में 21 लाख रुपए जमा हुए थे और वे सभी रुपए तीन चिकित्सकों के परिवारों को दिए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख रुपए एक चिकित्सक के परिवार को और 5-5 लाख दो चिकित्सकों के परिवारों को दिए गए हैं.

पढ़ें- किसान आंदोलन में 80 से अधिक किसानों की जान चली गई लेकिन केंद्र सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही: सुभाष गर्ग

चौधरी ने कहा कि इसके बाद भी कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए भ्रामक खबर फैला रहे हैं, जिसमें यह दावा किया गया है कि 50 लाख रुपए का गबन हुआ है. जबकि 2017 में जब संगठन का गठन हुआ था उसके बाद से लेकर आज तक 50 लाख ग्रुप ए तो पूरे ही जमा नहीं हुए हैं.

प्रदेश अध्यक्ष ने अपने वीडियो में कहा है कि यह दुख का विषय है कि कुछ लोग संगठन को इस तरह से भ्रामक प्रचार कर गलत अफवाह फैला रहे हैं. गौरतलब है कि कुछ चिकित्सकों ने सोशल मीडिया के जरिए प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगाए थे. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने यह वीडियो जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.