सीकर. जिले की फतेहपुर थाना पुलिस ने बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आरोपियों ने कई वारदातों का खुलासा भी किया है.डीएसपी कुशाल सिंह ने बताया शहर में बढ़ रही नकबजनी वारदातों को रोकने के लिए कोतवाल उदय सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. पुलिस ने शातिर नकबजन अजय सैनी और इदरीश को गिरफ्तार किया. इन दोनों ने एक अन्य आरोपी सुमेर के साथ मिलकर प्रदेश के कई जिलों में चोरी की वारदातें करना कबूल किया.
दोनों शातिर नकबजन हैं और इनके खिलाफ कई थानों में चोरी नकबजनी के एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. इन्होंने चोरी का माल लक्ष्मणगढ़ इलाके में बेचना कबूल किया है, इसके बाद पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पाली जिले से चोरी की गई एक बोलेरो जीप बरामद की गई है. इसके अलावा उन्होंने झुंझुनूं के मंडावा से दो वारदातें कबूली है. इसके अलावा जयपुर सीकर और झुंझुनूं में अन्य वारदातें कबूली हैं.