खंडेला (सीकर). कस्बे में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन की ओर से बल्लियां और बेरिकेड्स लगाए गए हैं. कई क्षेत्रों को सीज कर लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है. क्षेत्र को सीज करने की कार्रवाई को लेकर अब भेदभाव के आरोप लगने लगे हैं. व्यापारियों ने प्रशासन के ऊपर भेदभाव पूर्ण तरीके से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.
व्यापारियों के मुताबिक पुराने राजकीय चिकित्सालय के पास कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिस क्षेत्र को सीज किया गया और बाजार में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिन क्षेत्र को सीज किया गया. उनके बीच की दूरी को लेकर व्यापारियों ने प्रशासन पर भेदभाव के आरोप लगाए. प्रशासन भेदभाव पूर्ण तरीके से कार्रवाई कर रहा है.
व्यापारियों के अनुसार बाजार में जब नियमों का हवाला देकर कार्रवाई की जा रही है, तो हर जगह नियमों के अनुसार कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन प्रशासन ऐसा नहीं कर रहा है. प्रशासन की कार्यशैली को लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है.
यह भी पढ़ें : बारां : अंता में एक ही परिवार के 5 लोग मिले संक्रमित, 2 आरोपी भी आए चपेट में
व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन का कहना है कि प्रशासन को सभी के साथ सही कार्रवाई करनी चाहिए, इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए. कहीं पर कम दूरी कही पर ज्यादा दूरी निर्धारित कर कार्रवाई की जा रही है, जो गलत है. ब्लॉक में अभिटक 124 कोरोना पॉजिटिव के मामले आ चुके हैं. व्यापारियों के पॉजिटिव आने से संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा है.