सीकर. दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है. कोरोना वायरस को लेकर अब सीकर के खाटू श्याम जी मेले में भी प्रशासन अलर्ट हो गई है. नेपाल के काठमांडू में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद गुरुवार को सीकर में भी खाटू श्याम जी मेले में काठमांडू से आए 130 लोगों की स्क्रीनिंग की गई.
सीकर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने बताया कि, जानकारी मिली थी कि खाटूश्यामजी मेले में 130 लोग काठमांडू से आए हैं, यह 130 लोग वो हैं जो बस से काठमांडू से यहां आये थे. बस से आने की वजह से इनकी स्क्रीनिंग नहीं हो पाई थी इसलिए गुरुवार को चिकित्सा विभाग की टीमें खाटू पहुंची और धर्मशाला में जाकर इन लोगों के स्क्रीनिंग की.
पढ़ें: खाटूश्यामजी में मेले में मस्ती से झूम रहे श्रद्धालु
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि, इनमें से 5 लोगों को कब्स और जुकाम की शिकायत पाई गई है. फिलहाल उन पांचों को निगरानी में रखा गया है, इसके अलावा मेले में अभी तक कोई भी पॉजिटिव सामने नहीं आया है. इस मेले में सबसे ज्यादा खतरा नेपाल से आये लोगों की वजह से माना जा रहा है.