सीकर. जिले के खण्डेला उपखण्ड के कांवट कस्बे का अतिक्रमण विवाद फिर से गरमा गया .आज "अतिक्रमण हटाओ संघर्ष समिति" के लोग उपखंड कार्यालय खण्डेला के बाहर प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी व तहसीलदार के पुतले दहन करने लगे.
लेकिन उपखंड अधिकारी ने "अतिक्रमण हटाओ संघर्ष समिति" के पदाधिकारी और सदस्य को आश्वासन दिया जिससे वो सहमत हो गए और कार्यक्रम को स्थगित कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कांवट चौकी में अतिक्रमण हटाओ संधर्ष समिति व्यापारियों के बीच प्रशासन के माध्यम से 13 जुलाई को वार्ता हुई थी. जिसमें सहमति बनी की व्यापारी 3 दिन में अपना स्वेच्छा से अस्थायी अतिक्रमण को हटा लेंगे.
पढ़ेंः सीकर के खण्डेला में असामाजिक तत्वों ने मंदिर पुजारी को धमकाया
इसके पश्चात प्रशासन द्वारा कांवट मुख्य बस स्टेण्ड पर स्थित घंटाघर को हटाकर औपचारिक कार्यवाही की गई.समिति ने 5 अगस्त को उपखण्ड अधिकारी को तीन दिवस में कार्यवाही करने को लेकर ज्ञापन सौपा. तीन दिवस में कार्यवाही नही करने पर गुरुवार को समिति के पदाधिकारी और सदस्य कफ़न बाँधकर उपखण्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने लगे.
पढ़ेंः अनुच्छेद 370 हटाने के विरोध में माकपा का विरोध-प्रदर्शन
इसी के साथ उन्होनें उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार का पुतला दहन करने की भी तैयारी कर ली थी. पर उपखण्ड अधिकारी ने मौके पर पहुँचकर समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों को आश्वासन दिया गया कि 16 अगस्त तक अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पूरी की जाएगी.