ETV Bharat / state

Raju Thehat murder case: देर रात मान मनौवल के बाद प्रदर्शन समाप्त, सांसद बेनीवाल और विधायक भाकर ने किया ट्वीट - ताराचंद हत्याकांड

गैंगस्टर राजू ठेहट और ताराचंद हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन देर रात समाप्त कर दिया गया (Raju Thehat murder case). प्रशासन के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरने पर विराम लगाया. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर लोगों के साथ देर रात तक धरना स्थल पर जमे रहे. बेनीवाल और भाकर ने ट्वीट के माध्यम से समझौते की जानकारी दी.

Raju Thehat murder case
Raju Thehat murder case
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 6:53 AM IST

जयपुर.सीकर में राजू ठेहट हत्याकांड और ताराचंद कड़वासरा को गोली लगने से मौत के बाद शनिवार से जारी धरने प्रदर्शन का दौर, प्रशासन के आश्वासन के बाद रविवार देर रात समाप्त हुआ (Protest in Sikar). लाडनूं विधायक मुकेश भाकर के नेतृत्व में हो रहे प्रदर्शन में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी शामिल हो गए थे. इसके बाद रविवार देर शाम प्रदर्शनकारी लोगों की पुलिस के साथ हल्की झड़प भी हुई थी.

इस बीच सीकर सांसद सुमेधानंद की मौजूदगी में प्रशासन के साथ हुई वार्ता के बाद धरना समाप्त कर लिया गया (Raju thehat Murder). पहले दौर की बातचीत में असहमति के बाद दूसरे दौर की बातचीत में सहमति बनी (Sikar Protest called off). इस बारे में सांसद हनुमान बेनीवाल और विधायक मुकेश भाकर ने अपने ट्विटर पर प्रशासन के साथ हुई समझौता वार्ता की जानकारी दी.

  • #सीकर_हत्याकंड में राज्य सरकार ने मृतक के परिजनों की जो मुख्य मांगे थी उन पर सहमती दे दी है।
    मुख्य मांगे
    1. स्व. ताराचंद कड़वासरा जी की पुत्री कोमिता कड़वासरा को एमबीबीएस के लिए सरकारी सीट आवंटित करने व निशुल्क शिक्षा ओर हॉस्टल सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी।
    1/2 pic.twitter.com/R5LaaMyj4M

    — Mukesh Bhakar (@MukeshBhakar_) December 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाकर का ट्वीट- भाकर ने 6 प्वाइंट्स में समझौते की मुख्य बातों को साझा किया. बताया कि मृतक परिजनों की जो मांग थी उन पर सहमति बन गई है. जिसमें मृतक ताराचंद की बेटी को एमबीबीएस के लिए सरकारी सीट, परिवार को आर्थिक मदद, राजू ठेहट परिवार को उच्चस्तरीय सुरक्षा, संपूर्ण जांच आईजी और एसपी की निगरानी में, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही घायल कैलाश सैनी का निशुल्क इलाज और 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता शामिल है.

बेनीवाल का ट्वीट- सांसद ने अपने ट्वीट में बताया कि देर रात सीकर में पीड़ित पक्ष की मांगो पर प्रशासन के साथ सकारात्मक वार्ता हुई ,वार्ता के बिंदुओ को उपस्थित जन-प्रतिनिधियों और कलक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आंदोलित लोगो के समक्ष साझा किया.

  • देर रात सीकर में पीड़ित पक्ष की मांगो पर प्रशासन के साथ सकारात्मक वार्ता हुई ,वार्ता के बिंदुओ को उपस्थित जन-प्रतिनिधियों व कलक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आंदोलित लोगो के समक्ष साझा किया ! pic.twitter.com/MbMWKIXkDJ

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) December 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें-राजू ठेहट हत्याकांड : टर्की-चाइना मेड हथियारों से बरसाई थी 52 गोलियां, हॉस्टल में एक महीने से स्टूडेंट बनकर रुके थे हत्यारे

सीकर में विरोध प्रदर्शन के दौरान हंगामा- बता दें कि शनिवार दोपहर के बाद से सीकर में विरोध-प्रदर्शन जारी है. रविवार शाम करीब 6.30 बजे अधिकारियों ने वार्ता की, लेकिन वार्ता सफल नहीं हो सकी. इसके बाद एसके गर्ल्स कॉलेज से सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ लोगों ने कलक्टर आवास का घेराव करने के लिए कूच किया. पुलिस ने लोगों को रास्ते में रोकने का प्रयास किया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने बेरिकेड्स तोड़ डाले. जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने मीडिया को बताया कि पहले दौर की वार्ता से संतुष्ट नहीं हैं, अब दूसरे दौर की वार्ता की जा रही है.

पुलिस छावनी बना सीकरः गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के बाद सीकर शहर (Ruckus in Sikar) पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. एसके अस्पताल से लेकर कलक्ट्रेट तक पुलिस सुरक्षा को बढ़ा दिया गया. गैंगस्टर राजू ठेहट की शनिवार को ही हत्या कर दी गई थी. हत्या में शामिल 5 हमलावरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-राजू ठेहट हत्याकांड : सीकर में हंगामा, प्रदर्शनकारी बढ़े कलेक्टर-एसपी आवास घेरने...पुलिस ने किया लाठीचार्ज

जयपुर.सीकर में राजू ठेहट हत्याकांड और ताराचंद कड़वासरा को गोली लगने से मौत के बाद शनिवार से जारी धरने प्रदर्शन का दौर, प्रशासन के आश्वासन के बाद रविवार देर रात समाप्त हुआ (Protest in Sikar). लाडनूं विधायक मुकेश भाकर के नेतृत्व में हो रहे प्रदर्शन में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी शामिल हो गए थे. इसके बाद रविवार देर शाम प्रदर्शनकारी लोगों की पुलिस के साथ हल्की झड़प भी हुई थी.

इस बीच सीकर सांसद सुमेधानंद की मौजूदगी में प्रशासन के साथ हुई वार्ता के बाद धरना समाप्त कर लिया गया (Raju thehat Murder). पहले दौर की बातचीत में असहमति के बाद दूसरे दौर की बातचीत में सहमति बनी (Sikar Protest called off). इस बारे में सांसद हनुमान बेनीवाल और विधायक मुकेश भाकर ने अपने ट्विटर पर प्रशासन के साथ हुई समझौता वार्ता की जानकारी दी.

  • #सीकर_हत्याकंड में राज्य सरकार ने मृतक के परिजनों की जो मुख्य मांगे थी उन पर सहमती दे दी है।
    मुख्य मांगे
    1. स्व. ताराचंद कड़वासरा जी की पुत्री कोमिता कड़वासरा को एमबीबीएस के लिए सरकारी सीट आवंटित करने व निशुल्क शिक्षा ओर हॉस्टल सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी।
    1/2 pic.twitter.com/R5LaaMyj4M

    — Mukesh Bhakar (@MukeshBhakar_) December 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाकर का ट्वीट- भाकर ने 6 प्वाइंट्स में समझौते की मुख्य बातों को साझा किया. बताया कि मृतक परिजनों की जो मांग थी उन पर सहमति बन गई है. जिसमें मृतक ताराचंद की बेटी को एमबीबीएस के लिए सरकारी सीट, परिवार को आर्थिक मदद, राजू ठेहट परिवार को उच्चस्तरीय सुरक्षा, संपूर्ण जांच आईजी और एसपी की निगरानी में, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही घायल कैलाश सैनी का निशुल्क इलाज और 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता शामिल है.

बेनीवाल का ट्वीट- सांसद ने अपने ट्वीट में बताया कि देर रात सीकर में पीड़ित पक्ष की मांगो पर प्रशासन के साथ सकारात्मक वार्ता हुई ,वार्ता के बिंदुओ को उपस्थित जन-प्रतिनिधियों और कलक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आंदोलित लोगो के समक्ष साझा किया.

  • देर रात सीकर में पीड़ित पक्ष की मांगो पर प्रशासन के साथ सकारात्मक वार्ता हुई ,वार्ता के बिंदुओ को उपस्थित जन-प्रतिनिधियों व कलक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आंदोलित लोगो के समक्ष साझा किया ! pic.twitter.com/MbMWKIXkDJ

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) December 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें-राजू ठेहट हत्याकांड : टर्की-चाइना मेड हथियारों से बरसाई थी 52 गोलियां, हॉस्टल में एक महीने से स्टूडेंट बनकर रुके थे हत्यारे

सीकर में विरोध प्रदर्शन के दौरान हंगामा- बता दें कि शनिवार दोपहर के बाद से सीकर में विरोध-प्रदर्शन जारी है. रविवार शाम करीब 6.30 बजे अधिकारियों ने वार्ता की, लेकिन वार्ता सफल नहीं हो सकी. इसके बाद एसके गर्ल्स कॉलेज से सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ लोगों ने कलक्टर आवास का घेराव करने के लिए कूच किया. पुलिस ने लोगों को रास्ते में रोकने का प्रयास किया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने बेरिकेड्स तोड़ डाले. जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने मीडिया को बताया कि पहले दौर की वार्ता से संतुष्ट नहीं हैं, अब दूसरे दौर की वार्ता की जा रही है.

पुलिस छावनी बना सीकरः गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के बाद सीकर शहर (Ruckus in Sikar) पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. एसके अस्पताल से लेकर कलक्ट्रेट तक पुलिस सुरक्षा को बढ़ा दिया गया. गैंगस्टर राजू ठेहट की शनिवार को ही हत्या कर दी गई थी. हत्या में शामिल 5 हमलावरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-राजू ठेहट हत्याकांड : सीकर में हंगामा, प्रदर्शनकारी बढ़े कलेक्टर-एसपी आवास घेरने...पुलिस ने किया लाठीचार्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.