नीमकाथाना (सीकर). अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सेवाराम स्वामी ने गुरुवार को नीमकाथाना में कपिल अस्पताल, नगरपालिका और सीडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवशक दिशानिर्देश दिए. साथ ही आयुक्त ने कपिल अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्टि जताई.
पीएमओ डॉक्टर जीएस तंवर ने अस्पताल में चल रही कमियों को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को अवगत करवाया. जिस पर संभागीय आयुक्त ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया. पीएमओ डॉ. जी एस तंवर ने आईसीयू में ऑक्सीजन पॉइंट नहीं होने, नई मोर्चरी 6 बॉडी सेट को शुरू कराने और अस्पताल में पुरानी बिजली फिटिंग को सही कराने की समस्या को संभागीय आयुक्त के पास रखी जिस पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सेवाराम स्वामी ने जल्द समस्या का समाधान करवाने का भरोसा दिलाया. वहीं दूसरी ओर नगर पालिका और सीडीपीओ कार्यालय का भी संभागीय आयुक्त ने निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें. सीकर: विदेश भेजने के नाम पर 50 लोगों से ठगी करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार
सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ संजय चेतानी ने आंगनबाड़ी केंद्रों की समस्याओं को लेकर अवगत करवाया. जिसको लेकर भी संभागीय आयुक्त ने समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया. इस दौरान नायब तहसीलदार सुभाष स्वामी पाटन, नायब तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी और पीएमओ डॉ. सीडीपीओ संजय चेतानी सहित अनेक लोग मौजूद रहे.