दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में नगरपालिका द्वारा अस्थाई ठेलों और कस्बे में नि:शुल्क भंडारों के खिलाफ कार्रवाई की गई. बता दें कि नववर्ष पर श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते बाजार में अव्यवस्थाओं के कारण नगर पालिका प्रशासन ने अस्थाई ठेलो और कस्बे में नि:शुल्क भंडारों पर पाबंदी लगाई थी. लेकिन, फिर भी भंडारे वाले नहीं माने, जिन पर कार्रवाई कर नगर पालिका ने 50 हजार का राजस्व वसूल किया.
अधिशासी अधिकारी कमलेश मीणा के नेतृत्व में एसआई वीरेंद्र सिंह की टीम के द्वारा कस्बे में कार्रवाई की गई. अचानक हुई कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया. जहां तोरण गेट के पास करनाल हरियाणा के चल रहे भंडारे पर कार्रवाई के दौरान नगर पालिका को विरोध का सामना करना पड़ा.
ये पढ़ेंः लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा रद्द, 55 हजार परीक्षार्थियों को लगा झटका
तब मौके पर पुलिस को बुलवाकर उसका 5 हजार का जुर्माना काटकर पाबंद किया गया. हालांकि, नगरपालिका की कार्रवाई के चलते जहां अस्थायी दुकानदारों मे हडकंप तो मचा लेकिन, इस कार्रवाई के बाद स्थाई रूप से पाबंदी की संभावना नजर नहीं आ रही है.