दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ कस्बे में बाल बढ़ाने पर युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. युवक पीड़ित के घर पहुंच गया और उसके बाल पकड़कर घसीटते हुए मारपीट शुरू कर दी. उसे बेल्ट जमकर पीटा, जिसमें वह घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, जिले के दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र के अर्जुन कुमार महरडा ने 5 अप्रैल को प्रकरण दर्ज करवाया था कि आरोपी लक्ष्मण सिंह राजपूत निवासी दलतपुरा ने उसके साथ इसलिए मारपीट की, क्योंकि उसने लंबे बाल रख लिए थे. आरोपी उसके घर पर आया और गाली गलौज करते हुए स्टील के बेल्ट से मारपीट की, जिससे उसके सिर में चोट आई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच रींगस डीवाईएसपी बनवारी लाल धायल को सौंप दी. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतन लाल भार्गव, रींगस डीवाईएसपी बनवारी लाल धायल के निर्देशन में थाना प्रभारी हिम्मत सिंह ने पुलिस की एक टीम गठित की, जिसमें राजेंद्र कुमार हेड कांस्टेबल, सुभाष कुमार कांस्टेबल, सुनील कुमार कांस्टेबल, सरदार कांस्टेबल शामिल रहे. टीम ने घटना के बाद आरोपी के घर दबीश दी, लेकिन आरोपी अपने घर से फरार हो गया. इसके बाद तकनीकी आधार पर आरोपी युवक का पीछा किया.
पढ़ें: जयपुर में अंतरराज्यीय नकबजन गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपी को खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी लक्ष्मण सिंह पुत्र जोगा सिंह उम्र 32 साल जाति राजपूत निवासी गांव दलतपुरा को गिरफ्तार किया गया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी लक्ष्मण सिंह को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.