नीमकाथाना (सीकर). पाटन थाने से हत्या के मामले में फरार हुए आरोपी को पुलिस ने 3 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. आरोपी सुभाष गुर्जर रैया का बास में बजरंग उर्फ भजिया की गोली मारकर हत्या करने का मुख्य आरोपी है. पाटन पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी, जहां एक पुलिसकर्मी की निगरानी में आरोपी को रखा गया था.
पुलिस निगरानी में आरोपी पुलिसकर्मी को धक्का देकर अंधेरे का फायदा उठाकर थाने से फरार हो गया था. उसके बाद से ही पुलिस ने नाकाबंदी करवाकर आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लग सका.
यह भी पढ़ें- करौली में नशेड़ी पिता ने ढाई साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म
मंगलवार देर रात मुखबिर की सूचना पर आरोपी की रेला के बारा धूनी स्थित पहाड़ियों से गिरफ्तार कर पाटन पुलिस ने राहत की सांस ली. बता दें कि आरोपी दो साल पहले अपने साथी राजू रैला की हत्या का बदला लेने के उद्देश्य से युवक की गोली मारकर हत्या की थी. राजू रैला हत्या के प्रकरण में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार और एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर चुकी है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.