फतेहपुर (सीकर). जिले की फतेहपुर सदर थाना पुलिस ने शराब ठेके पर हथियार दिखाकर मारपीट और डकैती के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. सदर थाना प्रभारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि बलारां थाना के आरोपी कसवाली निवासी विजेन्द्र कुमार पुत्र नौरंगसिंह जिसने सदर थाना इलाके में शराब के ठेके में हथियार दिखाकर 50 हजार रुपये लूट के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को राजपुरा निवासी रजनीश कुमार पूनिया ने बलारां थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें बताया कि वह शराब की दुकान पर बिरानियां में गोपाल के साथ सो रहा था. तभी कार में सवार होकर बिजेन्द्र और शेरू आए. उनके साथ अन्य गाडियों में हथियारों से लैस करीब 20 लोग भी थे. आते ही उन्होंने ठेके का शटर बजाकर शराब मांगी, लेकिन, मांगने पर भी रुपए नहीं देने पर उन्होंने शटर वापस बंद कर दिया.
पढ़ें: करौली में लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटा गया माल बरामद
इसपर उन्होंने सरिये से हमला कर ठेके का दरवाजा तोड़ दिया और दोनों पर हमला कर दिया. आरोपियों ने दोनों की कनपटी पर बंदूक तानकर उन्हें एक गाड़ी में बिठा दिया और दुकान में तोडफोड़ करते हुए शराब की पेटियां उठा ली. इसके बाद दोनों को भी साथ लेकर वे मारपीट करते हुए भीड़ में ले गए. जहां से बाला का बास दुकान पर ले जाकर विजेन्द्र ने सुरेन्द्र और ताराचंद को भी साथ उठाकर चारों का काम तमाम करने की बात कही.
लेकिन जब वे दोनों नहीं मिले तो उन दोनों को नवलगढ़ ले जाकर छोड़ दिया. जहां एटीएम से रुपए निकलवाकर वापस आने की बात कहते हुए पुलिस में शिकायत करने पर फिर से अपहरण कर जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. थानाधिकारी ने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.