सीकर. जिले के श्री कल्याण राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन हुआ. इस दौरान जेएनयू में रविवार रात हुए विवाद को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आए.
इस दौरीन एबीवीपी के संगठन मंत्री अर्जुन तिवारी ने कहा कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के अग्रिम संगठन और वामपंथी दल नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस अधिनियम से किसी भी हिंदुस्तानी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
पढ़ें: डीजीपी के निर्देशन पर जोधपुर पुलिस ने बनाई स्पेशल टीम, तस्करी और गैंग के खिलाफ करेगी कार्रवाई
साथ ही उन्होंने कहा कि जेएनयू में जो भी कुछ हुआ है, उसमें एबीवीपी का कोई रोल नहीं है. केवल वामपंथी संगठनों ने ही सब कुछ किया है. उसके बाद एबीवीपी को बदनाम कर रहे हैं. एसएफआई के द्वारा एबीवीपी पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी और पूर्व विधायक रतन जलधारी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.