सीकर. जिले के खंडेला विधानसभा क्षेत्र के हमीरपुरा कला गांव में मां और बेटे के ब्लाइंड मर्डर केस को सीकर पुलिस ने सुलझाने का दावा किया. पुलिस के मुताबिक मृतक युवक को उसके ही एक साथी ने शादी का झांसा दिया था और शादी करने के बदले में उसने 3.70 लाख रुपए हड़प लिए. बार-बार शादी का दबाव बनाने के कारण उसके साथ ही नहीं हरियाणा के एक शूटर के साथ मिलकर युवक तथा उसकी मां की हत्या करवा दी.
गौरतलब है कि 22 अगस्त की शाम को खंडेला पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटकी हुई है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो एक महिला अपने ही घर में मकान के दरवाजे पर फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली. कमरे के अंदर लहूलुहान हालत में एक युवक की लाश पड़ी मिली. पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए बताया कि जिले के खंडेला थाना इलाके के हमीरपुर गांव में मृतक लालचंद उर्फ लोकेश ने अपने एक साथी कमलेश यादव को उसने अपनी शादी के लिए 3.70 रुपए दिए.
मृतक युवक तथा उसकी मां ने कमलेश यादव पर बार-बार शादी करवाने के लिए दबाव डाला. जिससे परेशान होकर कमलेश यादव ने हरियाणा के एक शूटर के साथ मिलकर हत्या करने की प्लानिंग बनाई. कमलेश ने हरियाणा में आजीवन कारावास की सजा के मामले में फरार चल रहे अपने दोस्त रिंकू के साथ मिलकर हत्या करने का प्लान बनाया. दोनों ने हत्या करने के लिए लालचंद के घर में तीन बार पहले प्रयास किया, लेकिन परिस्थितियां उपयुक्त नहीं होने के कारण वापस चले गए.
पढ़ें: Murder in Ajmer : पोल्ट्री फार्म के बाहर झाड़ियों में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
20 अगस्त की रात को दोनों आरोपी लालचंद के घर चले गए तथा उसके घर पर ही सो गए. जब लालचंद गहरी नींद में सो गया, तो आरोपियों ने उसे कनपटी पर गोली मार दी. पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने उसकी मां को रात को ही गहरी नींद से जगाया और चाय बनाने के लिए कहा. मृतक युवक लालचंद की मां जब चाय बनाकर अपने बेटे के कमरे में गई, तो आरोपियों ने पीछे से उसे पकड़ कर उसका गला घोंट दिया. हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए आरोपियों ने घर में ही पड़ी एक रस्सी गले में डालकर दरवाजे के लटका दिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया.