सीकर. उद्योग नगर थाना इलाके के मलखेड़ा गांव के पास स्थित नयाबास में गुरुवार रात एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनका शव शुक्रवार की सुबह खेत में पेड़ पर लटका मिला. वहीं प्रारंभिक तौर पर पुलिस प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है.
उद्योग नगर थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली की गांव में एक युवक और युवती ने फांसी लगा ली है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों के शव पेड़ से लटके मिले. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर जांच की और उसके बाद दोनों शवों को नीचे उतारा. वहीं युवक की शिनाख्त गांव के ही रहने वाले झाबरमल बलाई के रूप में हुई. साथ ही जिस खेत में फांसी लगाई गई है, वह भी झाबरमल का ही है. फिलहाल, युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें. सीकर: विवाहिता की मौत के मामले में परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस अनुमान लगा रही है कि युवक और युवती गुरुवार शाम यहां पहुंचे थे. यहीं पर पास में बने छप्पर में रुके थे. इसके बाद दोनों ने फांसी लगाई है. पुलिस ने दोनों के शव एसके अस्पताल मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस युवती के शिनाख्त में जुट गई है.