सीकर. जिले के नीम का थाना में शाहपुरा रोड़ स्थित पुलिया के नीचे गन्ने की मशीन पर काम करे एक नाबालिग बच्चे मुरकरी का हाथ मशीन में फंस गया. मुरकरी शहर के वार्ड नं 4 का रहने वाला है. रविवार दोपहर वह गन्ने का जूस निकाल रहा था. तभी गन्ने की मशीन में उसका हाथ फंस गया. गन्ने के साथ उसका हाथ मशीन के अंदर से दूसरी तरफ चला गया. हाथ को बाहर निकालने के लिए लोगों ने काफी मशक्कत की और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद मशीन को दोनों तरफ से कटरा बच्चे का हाथ निकाला. घायल बालक को कपिल अस्पताल लाया गया, जहां उसे जयपुर रैफर कर दिया गया.
सीकर में गन्ने की मशीन में फंसा बच्चे का हाथ...2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने निकाला बाहर
सीकर जिले के नीमकाथाना कस्बे में रविवार को गन्ने की मशीन पर काम कर रहे एक नाबालिग का हाथ मशीन में फंस गया. काफी मशक्कत के बाद लोगों ने हाथ तो बाहर निकाल लिया. लेकिन बच्चे का हाथ काट गया, बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जयपुर रैफर कर दिया गया.
सीकर. जिले के नीम का थाना में शाहपुरा रोड़ स्थित पुलिया के नीचे गन्ने की मशीन पर काम करे एक नाबालिग बच्चे मुरकरी का हाथ मशीन में फंस गया. मुरकरी शहर के वार्ड नं 4 का रहने वाला है. रविवार दोपहर वह गन्ने का जूस निकाल रहा था. तभी गन्ने की मशीन में उसका हाथ फंस गया. गन्ने के साथ उसका हाथ मशीन के अंदर से दूसरी तरफ चला गया. हाथ को बाहर निकालने के लिए लोगों ने काफी मशक्कत की और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद मशीन को दोनों तरफ से कटरा बच्चे का हाथ निकाला. घायल बालक को कपिल अस्पताल लाया गया, जहां उसे जयपुर रैफर कर दिया गया.
जिले के नीमकाथाना कस्बे में रविवार को गन्ने की मशीन पर काम कर रहे एक नाबालिग का हाथ मशीन में फंस गया। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने हाथ तो बाहर निकाल लिया लेकिन हाथ काफी चकनाचूर हो गया बालक को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर किया गया है।
Body:जानकारी के मुताबिक सीकर के नीम का थाना में शाहपुरा रोड़ स्थित पुलिया के नीचे गन्ने की मशीन लगी हुई है। यहां पर शहर के वार्ड नं 4 निवासी मुरकरी नाम का बच्चा काम करता है। रविवार दोपहर में वह गन्ने का जूस निकाल रहा था तभी गन्ने की मशीन मैं उसका हाथ फस गया। गन्ने के साथ उसका हाथ मशीन के अंदर से दूसरी तरफ चला गया। हाथ को बाहर निकालने के लिए लोगों ने काफी मशक्कत की और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद मशीन को दोनों तरफ से कटरा से काटकर हाथ बाहर निकाला गया। घायल बालक को कपिल अस्पताल लाया गया जहां से जयपुर रैफर कर दिया गया।
आखिर क्यों करवाया जा रहा था बालक से काम
जिले में एक दिन पहले ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बाल कल्याण समिति की बैठक ली थी और समस्त थानों की पुलिस को आदेश दिए थे कि कहीं भी बाल श्रम नहीं होना चाहिए। इसके बाद भी एक बच्चे से गन्ने की मशीन पर काम करवाया जा रहा था और वह अपने आप को संभाल नहीं पाया उसका हाथ मशीन में फंस गया।
नोट: खबर नीमकाथाना की होने की वजह से वीडियो मेल से भेजे गए
Conclusion: