सीकर. दातारामगढ़ में दिवाली के दिन पटाखा जलाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद चिकित्सालय में जब मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के लिए पुलिस पहुंची तो परिजनों सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद एक पक्ष के लोगों ने मांगे पूरी नहीं होने तक पोस्टमार्टम नहीं करवाने और शव नहीं लेने की बात पर अड़ गए.
उन्होंने मांग की है कि मृतक के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति और मुआवजा दिया जाए. इसके अलावा आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मामला शांत करवाया उसके बाद परिजनों ने शव को उठाया.
पढ़ेंः सीकरः दिवाली के दिन पटाखे को लेकर उपजा विवाद बढ़ा, आज युवक को मारी गोली
यह था मामला
दांतारामगढ़ क्षेत्र के बड़ागांव बुबाना में सोमवार दोपहर को घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक की हत्या कर दी गई थी. बड़ागांव बुबाना में महेंद्र सिंह शेखावत के घर में घुसकर महेंद्र सिंह के बेटे कविराज सिंह के गोली मार दी थी. बता दें कि इनके बीच में दिवाली के दिन पटाखा जलाने को लेकर विवाद हुआ था.