दांतारामगढ़ (सीकर). थाना क्षेत्र में मंगलवार को करणीपूरा गांव के एक मकान में बने छप्पर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वहीं आग के चपेट में आने से 6 मवेशी जिंदा जलकर खाक हो गए. यही नहीं इस आगजनी से छप्पर में रखा हजारों का अनाज, पशुओं का चारा, कपड़े औरअन्य सामान जलकर राख हो गए.
आग की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पीड़ित परिवार का सब कुछ जलकर भस्म में हो चुका था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब छप्पर में आग लगी तो घर में मौजूद महिला अमरू देवी बकरियों को बचाने के लिए दौड़ी. जिससे वह गिर गई और गिरने से महिला के सिर में गंभीर चोटे आई. जिसे खाचरियावास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया.
पढ़ेंः अपराधों के प्रति आवाज बुलंद करने को लेकर महिलाओं को जागरूक कर रही निर्भया स्क्वॉड
वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस थाने में दी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का मौका मुआयना कर मामला दर्ज किया. बता दें कि दांतारामगढ़ में आगजनी की घटनाओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 10 दिनों में क्षेत्र में करीब आधा दर्जन आगजनी की घटनाएं घटित हो चुकी हैं.