नीमकाथाना (सीकर). प्रशासनिक सुधार विभाग जयपुर के निर्देश पर जिला कलेक्टर सीकर यज्ञ मित्र देव ने नीमकाथाना ब्लॉक स्तरीय राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण के लिए विशेष टीम का गठन किया.
निरीक्षण टीम में सहायक निदेशक लोक सेवा राकेश कुमार लाटा, उपखंड अधिकारी नीमकाथाना साधु राम जाट, तहसीलदार नीमकाथाना बृजेश कुमार और सूचना सहायक राजेश कुमार शर्मा को शामिल किया गया. टीम ने सुबह 9:50 से 11:00 तक 19 कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान 55 कार्मिक अनुपस्थित मिले. अनुपस्थित मिले कार्मिकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए संबंधित कार्यालय अध्यक्ष एवं उनके विभागाध्यक्ष को लिखा गया है.
वहीं निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. टीम को पंचायत समिति नीमकाथाना के 29 कार्मिकों में से 3 कार्मिक अनुपस्थित मिले, नरेगा पंचायत समिति के 15 में से 10 कार्मिक अनुपस्थित मिले. खनिज अभियंता कार्यालय में 14 में से 7 कार्मिक अनुपस्थित थे. वहीं अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग के साथ में से 5 कार्मिक अनुपस्थित मिले. ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 17 में से 7 कार्मिक नदारद मिले. जिला कलेक्टर के निर्देश पर ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों में औचक निरीक्षण की कार्रवाई से कार्मिकों में हड़कंप मच गया.
पढ़ेंः सीकर: रींगस रेलवे स्टेशन का ADRM ने किया निरीक्षण
औचक निरीक्षण की कार्रवाई से बुधवार को दिनभर नीमकाथाना के ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों में चर्चा रही. ऑफिसों में देरी से आने वाले कार्मिक एसडीएम और तहसीलदार के यहां चक्कर लगाते रहे. टीम ने नीमकाथाना ब्लॉक के 19 ऑफिसों के 315 कार्मिकों में 55 कार्मिकों के अनुपस्थित रहने की रिपोर्ट जिला कलेक्टर को प्रेषित की है.