सीकर. राजस्थान विधानसभा 2023 में चुनाव लड़ने की इच्छुक कार्यकर्ताओं से कांग्रेस पार्टी आवेदन ले रही है. सीकर जिले में भी सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के लिए पार्टी ने आवेदन लिए हैं. जिसमें कांग्रेस के 55 नेता व कार्यकर्ताओं ने पार्टी से टिकट की दावेदारी की है. टिकट के इच्छुक नेताओं ने अपने क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष के पास टिकट के लिए दावेदारी की है. इस बार कांग्रेस के वर्तमान में दो विधायकों ने अपने लिए टिकट न मांग कर अपने बेटों के लिए टिकट मांगी है. जिसमें खंडेला के महादेव सिंह ने अपने बेटे प्रधान गिरिराज सिंह के लिए तथा श्रीमाधोपुर से दीपेंद्र सिंह ने अपने बेटे बालेंद्र सिंह के लिए टिकट की मांग की है.
बता दें कि बीते तीन दिन अर्थात 21 से 23 अगस्त तक पार्टी को 55 आवेदकों ने टिकट के लिए अपना आवेदन दिया है. अब 27 तारीख तक कोई और अगर आवेदन करना चाहता है तो वह जिला अध्यक्ष के पास अपना आवेदन जमा कर सकता है. इसके बाद 30 अगस्त तक सभी विधानसभा क्षेत्र के पैनल प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में भेज दिए जाएंगे. जिले में सबसे अधिक आवेदन सीकर से 22, नीमकाथाना से 9, श्रीमाधोपुर से 8, धोद से 7, फतेहपुर से 5, खंडेला से 2, दातारामगढ़ से 2 तथा लक्ष्मणगढ़ विधानसभा से किसी आवेदक ने आवेदन नहीं किया है.
सीकर विधानसभा सीट : सीकर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा टिकट के दावेदार हैं. मौजूदा विधायक राजेंद्र पारीक के अतिरिक्त जिन बड़े नेताओं ने यहां से टिकट की दावेदार विधायक राजेंद्र पारीक, मोहर सिंह गौड़, वाहिद चौहान, सुनील कुमार शर्मा, पीसीसी महासचिव फूल सिंह ओला, जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला, बीरबल सिंह, हरीश मिश्रा, भगवती प्रसाद शर्मा, राजेंद्र कुमार शर्मा, गोविंद पटेल, रविकांत तिवारी, अल्ताफ रंगरेज, कैप्टन अरविंद कुमार, पूर्ण कंवर, डॉ पुष्पा सैनी, विजय कुमार शर्मा, मोहम्मद तौफीक, ओम प्रकाश शर्मा, रवि काजल, सुनीता जाखड़ व अनवर भाटी ने दावेदारी की.
पढ़ें पिता बोले पूर्व मंत्री बेटे विधायक अशोक बैरवा को न दें टिकट, हरीश के सामने प्रभा चौधरी नहीं दे सकी आवेदन
लक्ष्मणगढ़ विधान सभा सीट: किसी ने भी आवेदन नहीं किया.
फतेहपुर सीट: विधायक हाकम अली खान, कांग्रेस प्रवक्ता व महासचिव आरसी चौधरी, राजेंद्र झूरियां, एजाज अली खान रोलसाहबसर, कयूम बेस्वा ने दावेदारी की.
धोद विधानसभा सीटी: विधायक परसराम मोरदिया, जगदीश दानोदिया, वेद प्रकाश राय, प्रदीप वाल्मीकि, भागीरथ नायक, जगदीश खारिया व अनिल तोड़दिया ने दावेदारी की.
दांतारामगढ़: विधायक वीरेंद्र सिंह व युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा.
खंडेला: विधायक महादेव सिंह के बेटे प्रधान गिरिराज सिंह व पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष मिलने दावेदारी की.
श्रीमाधोपुर: कांग्रेस सेवादल प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत, वर्तमान विधायक दीपेंद्र सिंह के बेटे बालेंदु सिंह शेखावत, देवी सिंह नरूका, आदित्य प्रताप सिंह नरूका, विक्रम सिंह शेखावत मूंडरू, सुरेश सामोता और डॉक्टर बजरंग प्रशांत ने दावेदारी की.
नीम का थाना :विधायक सुरेश मोदी, पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल, सुरेश यादव, मंजू सैनी, गिरवर सिंह सैनी, भगवान सहाय कस्वा, राजाराम मुक्कड़, ग्यारसी लाल सैनी व मनीराम जाखड़ ने आवेदन किया.