सीकर. जिले के नीमकाथाना इलाके के ग्राम पंचायत गांवड़ी में कोरोना का प्रकोप है. कोरोना संक्रमण की वजह से बढ़ती मौतों को देखते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर मीटिंग की गई. इस मीटिंग में 5 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया.
ये भी पढ़ें- सीकर: जनाना अस्पताल के पालना गृह में मिला नवजात शिशु, आईसीयू में भर्ती
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए संपूर्ण लॉकडाउन
उपखंड अधिकारी ब्रजेश अग्रवाल, विकास अधिकारी राजूराम सैनी, बीसीएमओ अशोक यादव, सदर थाना अधिकारी कस्तूर कुमार की मौजूदगी में पंचायत भवन में बैठक हुई. इस बैठक में सरपंच शेर सिंह तंवर और कोर कमेटी के सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ ही चिकित्सा विभाग के कर्मी मौजूद रहे. बैठक में संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर चर्चा की गई.
⦁ गुरुवार से एक जून तक गावड़ी में दूध और मेडिकल की दुकानों को छोड़कर सब कुछ बन्द रहेगा.
⦁ आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रहेगी.
⦁ लोग अनावश्यक कार्य से बाहर नहीं निकल सकते.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई
सदर थाना अधिकारी कस्तूर कुमार ने बताया कि सभी लोक नियमों की पालना करें, वर्ना कठोर कार्रवाई की जाएगी.वहीं उपखण्ड अधिकारी ने गणेश्वर कोर कमेटी की बैठक ली. ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को अनावश्यक रूप से दुकान खोलने को लेकर चर्चा की. उपखण्ड अधिकारी ब्रजेश अग्रवाल ने कहा कि अगर अनावश्यक रूप से दुकानें खुलती है तो उन्हें सीज किया जाएगा.