नीमकाथाना (सीकर). खाटू मेले के दौरान 4 मार्च को मोबाइल चोरी के संदेह में एक बुजुर्ग का अपहरण कर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि अपहरण और मारपीट के मुख्य आरोपी गुडगांव हरियाणा निवासी जितेंद्र यादव और भारत भूषण को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों को सोमवार को पुलिस न्यायालय में पेश करेगी.
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था. पुलिस ने अब तक मामले में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें नीमकाथाना इलाके के संदीप मीणा और संदीप यादव को न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. ड्राइवर दिलीप सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जिसको एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. घटना के बाद से मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव और भारत भूषण पुलिस से छिपने के प्रयास में थे.
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को चिन्हित किया था. अब पुलिस मामले में छठवें आरोपी अनिल की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है. पुलिस आसपास के लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर घटना का पूरा ब्यौरा जुटा रही है. वहीं वृद्ध मदन लाल मीणा की तबीयत बिगड़ने पर जयपुर के एसएमएस अस्पताल में फिर से भर्ती कराया है.
पढ़ें- सीकरः लक्खी फाल्गुन मेले का समापन, पुलिस-प्रशासन और श्याम मंदिर कमेटी ने की अमन-चैन की दुआ
पूरा मामला
खाटू मेले के दौरान हरियाणा के हरिकृष्ण मंडल ने भगेगा के पास भंडारा लगाया था. यहां से कैटरिंग के काम करने वालों के 5 मोबाइल चोरी हो गए थे. कुछ युवकों ने तलाशी के दौरान भोपा परिवार के एक बच्चे को पकड़ लिया. वह आगवाडी निवासी कबाड़ी मदन लाल मीणा को सामान बेचता था. मोबाइल चोरी के संदेह में आरोपियों ने मदनलाल मीणा का अपहरण लिया. बाद में एक खंडहर में ले जाकर डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी. आरोपी उसे नीमकाथाना बायपास पर अधमरी हालत में डाल गए थे. घटना के दूसरे दिन मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद पीड़ित के कांस्टेबल बेटे कानाराम ने कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज कराया था.