सीकर. खाड़ी देशों में कमाने जाने वाले सीकर के लोग अब लॉकडाउन खुलने के बाद वापस जाना चाहते हैं. लेकिन, सीकर मेडिकल कॉलेज की वजह से यह लोग वापस नहीं जा पा रहे हैं. क्योंकि, मेडिकल कॉलेज इनके कोरोना वायरस के सैंपल लेकर रिपोर्ट जारी नहीं कर रहा.
जानकारी के मुताबिक सीकर जिले के 2000 लोग ऐसे हैं, जो दुबई में कमाते हैं और लॉकडाउन से पहले यहां आकर फंस गए थे. लॉकडाउन की वजह से वह लोग वापस नहीं जा पाए और अब जयपुर से दुबई के लिए फ्लाइट जाने लगी है. लेकिन, वहां जाने के लिए सबसे पहले कोरोना टेस्ट करवाना जरूरी है और इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के 72 घंटे के अंदर ही बाहर जा सकते हैं.
ICMR ने एक लिस्ट जारी की है. जिसके तहत उन सेंटर का नाम हैं, जिन से जांच करवाने के बाद ही विदेश जा सकते हैं. जांच करवाने के लिए सीकर में सीकर मेडिकल कॉलेज को ही अधिकृत किया है. इसके अलावा चूरु मेडिकल कॉलेज और झुंझुनू में BDK अस्पताल को अधिकृत किया गया है.
पढ़ें- सीकर: लॉकडाउन में 15 हजार से ज्यादा वाहनों के खिलाफ कार्रवाई, 21 लाख से ज्यादा का वसूला जुर्माना
झुंझुनू और चूरू में तो इन लोगों का कोरोना टेस्ट हो रहा है और इन्हें रिपोर्ट भी मिल रही है. लेकिन, सीकर मेडिकल कॉलेज प्रवासियों की जांच नहीं कर रहा है. इस वजह से अब इन लोगों के सामने संकट यह है कि, इनका वीजा खत्म होने वाला है. जिले के बड़े ट्रैवल एडवाइजर गुलाम मोहम्मद खान बताते हैं कि, उनके पास अब तक 300 से ज्यादा लोग आ चुके हैं और वे दुबई जाना चाहते हैं. लेकिन, उनका कोरोना टेस्ट नहीं हो रहा है.