ETV Bharat / state

सीकर: फतेहपुर में एक ही दिन में मिले 16 पॉजिटिव केस, फिर संक्रमण में पकड़ी रफ्तार - राजस्थान न्यूज

सीकर में प्रवासियों के आने के बाद कोरोना के संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. शुक्रवार को यहां, 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रशासन ने सभी मरीजों को सांवली स्थित कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

sikar news, rajasthan news
सीकर में मिले 16 कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 9:28 PM IST

फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर में शुक्रवार को कोरोना का विस्फोट हो गया. यहां एक ही दिन में 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि, संक्रमित मिले ये सभी लोग प्रवासी हैं. जो लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद यहां लौटे हैं.

संक्रमित मिले इन लोगों में 5 लोग फतेहपुर के वार्ड संख्या 22 के एक ही परिवार के हैं. इनका पूरा परिवार मुंबई में रहता है, लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद ये लोग फतेहपुर वापस लौटे थे. जिसकी सूचना मिलने पर चिकित्सा विभाग ने इन लोगों का सैंपल लिया था. जिसमें शुक्रवार को सभी लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, वार्ड संख्या 39 में भी दो बच्चों कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कुछ दिन पहले इन बच्चों का पिता भी कोरोना पॉजिटिव मिला था. इसके अलावा फतेहपुर शहर के वार्ड संख्या 39 और वार्ड 33 में एक-एक व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला है. इस प्रकार फतेहपुर शहर में शुक्रवार को कुल 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पढ़ेंः भरतपुरः गुंडवा गांव में मिले 30 कोरोना पॉजिटिव केस, लगा कर्फ्यू

ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप कुल्हरि ने बताया कि, शुक्रवार को फतेहपुर शहर के विभिन्न वार्डों में 9 कोरोना संक्रमित मिले हैं. साथ ही रामगढ़ उपखण्ड में भी सात लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. रामगढ़ शहर में वार्ड संख्या 11 और 12 में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, रामगढ़ के रामसीसर, रोसावां और रोलसाहबसर में एक-एक कोरोना पॉजिटिव और न्यांगली गांव के दो भाई कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. शुक्रवार को पॉजिटिव मिले सभी लोगों को सांवली स्थित कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इनके साथ आए अन्य लोगों के भी सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

विभाग सभी कोरोना संक्रमित लोगों की हिस्ट्री निकाल रहा है. साथ ही कोरोना प्रभावित इलाकों को सैनिटाइज कर वहां सर्वे भी किया जा रहा है. फतेहपुर ब्लॉक में अब तक 46 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. जिनमें फतेहपुर उपखण्ड के 19, रामगढ़ उपखण्ड के 26 और सांखू ग्राम का एक कोरोना केस शामिल हैं.

फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर में शुक्रवार को कोरोना का विस्फोट हो गया. यहां एक ही दिन में 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि, संक्रमित मिले ये सभी लोग प्रवासी हैं. जो लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद यहां लौटे हैं.

संक्रमित मिले इन लोगों में 5 लोग फतेहपुर के वार्ड संख्या 22 के एक ही परिवार के हैं. इनका पूरा परिवार मुंबई में रहता है, लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद ये लोग फतेहपुर वापस लौटे थे. जिसकी सूचना मिलने पर चिकित्सा विभाग ने इन लोगों का सैंपल लिया था. जिसमें शुक्रवार को सभी लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, वार्ड संख्या 39 में भी दो बच्चों कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कुछ दिन पहले इन बच्चों का पिता भी कोरोना पॉजिटिव मिला था. इसके अलावा फतेहपुर शहर के वार्ड संख्या 39 और वार्ड 33 में एक-एक व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला है. इस प्रकार फतेहपुर शहर में शुक्रवार को कुल 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पढ़ेंः भरतपुरः गुंडवा गांव में मिले 30 कोरोना पॉजिटिव केस, लगा कर्फ्यू

ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप कुल्हरि ने बताया कि, शुक्रवार को फतेहपुर शहर के विभिन्न वार्डों में 9 कोरोना संक्रमित मिले हैं. साथ ही रामगढ़ उपखण्ड में भी सात लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. रामगढ़ शहर में वार्ड संख्या 11 और 12 में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, रामगढ़ के रामसीसर, रोसावां और रोलसाहबसर में एक-एक कोरोना पॉजिटिव और न्यांगली गांव के दो भाई कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. शुक्रवार को पॉजिटिव मिले सभी लोगों को सांवली स्थित कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इनके साथ आए अन्य लोगों के भी सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

विभाग सभी कोरोना संक्रमित लोगों की हिस्ट्री निकाल रहा है. साथ ही कोरोना प्रभावित इलाकों को सैनिटाइज कर वहां सर्वे भी किया जा रहा है. फतेहपुर ब्लॉक में अब तक 46 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. जिनमें फतेहपुर उपखण्ड के 19, रामगढ़ उपखण्ड के 26 और सांखू ग्राम का एक कोरोना केस शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.