सीकर. राजस्थान में सीकर के निर्माता राव राजा श्री कल्याण सिंह की 133वीं जयंती प्रधानजी का जाव श्री दिगम्बर जैन महावीर में मनाई गई. प्रधानजी का जाव में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, विधायक रणवीर गुढा, पूर्व विधायक मनोज न्यागली सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे. इस दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने युवाओं को नशे से दूर रह कर राव राजा कल्याण सिंह के पद चिन्हों पर चलने को कहा. मंत्री ने सीकर में राव राजा कल्याण सिंह की मूर्ति बनाने के सहयोग का भरोसा दिलाया.
वहीं सीकर में ही श्री दिगम्बर जैन महावीर स्कूल में आयोजित दूसरे कार्यक्रम क्रम में राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, श्रीमाधोपुर विधायक दीपेंन्द्र सिंह, पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजौर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे. शिक्षा मंत्री ने राव राजा श्री कल्याण सिंह ने नाम भवन बनाने हेतु 25 लाख रुपए देने की घोषणा की. शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजा कल्याण सिंह का कोई वशंज नहीं होने के कारण हम सभी सीकर के लोग ही उनके वशंज है.
सीकर में राव राजा श्री कल्याण सिंह ने किए जनहित कार्य
बता दें कि राव राजा श्री कल्याण सिंह ने सीकर में कई जनहित कार्य करवाए हैं. जिनमें श्री कल्याण महाविद्यालय, स्कूल, अस्पताल, मंदिर, सांस्कृतिक मंच, हिंदी विद्या भवन, कन्या पाठशाला, मातृ सदन, इस्लामिया स्कूल, हरदयाल घंटाघर सहित कई जनहित के कार्य शामिल हैं.