सीकर. संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती पर मंगलवार को सीकर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर विभिन्न संगठनों ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी, लेकिन देशभर में चल रहे कोरोना वायरस के खौफ और लॉकडाउन का असर इस आयोजन पर भी साफ देखने को मिला.
सीकर में अंबेडकर सर्किल पर भीम सेना डॉ. अंबेडकर अधिकार मंच सहित कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इन कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाई और उन्हें श्रद्धांजलि दी. बताया जा रहा है कि हर बार इस कार्यक्रम में जिलेभर के हजारों लोग शामिल होते हैं, लेकिन इस बार बहुत ही कम लोगों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.
यह भी पढ़ें- SPECIAL: अजमेर की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जहां CCTV से हो रही है निगरानी
भीम सेना के जिला अध्यक्ष अनिल ने बताया कि बाबा साहब अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई है, लेकिन एक तरफ देश भर में चल रहे लॉकडाउन का पालन किया गया और इसीलिए इस कार्यक्रम में ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि देश में सामाजिक असमानता दूर करने के लिए बाबा साहब को हमेशा याद किया जाएगा. आज लोगों को उनके मार्ग पर चलने की जरूरत है.