ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर: कथित रूप से गलत वैक्सीन लगाने को लेकर युवकों ने की डॉक्टर से मारपीट - सवाई माधोपुर न्यूज

सवाई माधोपुर में कथित रूप से गलत वैक्सीन लगाने के आरोप में एक डॉक्टर से मारपीट (beat up Sawai Madhopur doctor) की गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवकों को हिरासत में लिया है. वहीं घायल डॉक्टर को हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया है.

Sawai Madhopur news, Rajasthan news
सवाई माधोपुर में युवकों ने की डॉक्टर से मारपीट
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 8:00 PM IST

सवाई माधोपुर. जिले में कथित गलत वैक्सीन लगाने को लेकर कुछ युवकों ने हंगामा कर दिया. आक्राशित युवकों ने डिस्पेंसरी पर कार्यरत डॉक्टर से मारपीट की. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवकों को हिरासत में लिया है.

जिला मुख्यालय के बजरिया स्थित मानटॉउन डिस्पेंसरी पर वैक्सीन लगवाने आए कुछ युवकों ने गलत वैक्सीन लगाने की बात को लेकर हंगामा कर दिया. इतना ही नहीं चिकित्सकों की लाख समझाने के बावजूद युवक हंगामा कर रहे. युवकों ने ड्यूटी पर कार्यरत डॉक्टर के साथ मारपीट की. घटना से चिकित्सा कार्मिकों और चिकित्सकों में रोष व्याप्त है.

सवाई माधोपुर में युवकों ने की डॉक्टर से मारपीट

हंगामा कर रहे युवकों का कहना है कि चिकित्सा कर्मियों ने उन्हें गलत वैक्सीन लगाई है. जब मानटॉउन डिस्पेंसरी पर कार्यरत डॉक्टरों ने युवकों को समझाने की कोशिश की. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें बिल्कुल सही वैक्सीन लगाई गई है. जो पहले उन्हें लगी है, उसी वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है लेकिन युवक इस बात को मानने के लिए राजी नहीं हुए. युवकों ने डिस्पेंसरी में हंगामा कर दिया और मारपीट की. डिस्पेंसरी पर कार्यरत डॉ. मनीष शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. हंगामे के दौरान अन्य कई लोगों ने बीच-बचाव कर चिकित्सक की जान बचाई.

यह भी पढ़ें. इकलौते डॉक्टर बेटे के सुसाइड की खबर सुनते ही मां ने दी जान

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया. साथ ही डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया. वहीं घायल डॉक्टर मनीष शर्मा को सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. घटना से आक्रोशित डॉक्टरों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

सवाई माधोपुर. जिले में कथित गलत वैक्सीन लगाने को लेकर कुछ युवकों ने हंगामा कर दिया. आक्राशित युवकों ने डिस्पेंसरी पर कार्यरत डॉक्टर से मारपीट की. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवकों को हिरासत में लिया है.

जिला मुख्यालय के बजरिया स्थित मानटॉउन डिस्पेंसरी पर वैक्सीन लगवाने आए कुछ युवकों ने गलत वैक्सीन लगाने की बात को लेकर हंगामा कर दिया. इतना ही नहीं चिकित्सकों की लाख समझाने के बावजूद युवक हंगामा कर रहे. युवकों ने ड्यूटी पर कार्यरत डॉक्टर के साथ मारपीट की. घटना से चिकित्सा कार्मिकों और चिकित्सकों में रोष व्याप्त है.

सवाई माधोपुर में युवकों ने की डॉक्टर से मारपीट

हंगामा कर रहे युवकों का कहना है कि चिकित्सा कर्मियों ने उन्हें गलत वैक्सीन लगाई है. जब मानटॉउन डिस्पेंसरी पर कार्यरत डॉक्टरों ने युवकों को समझाने की कोशिश की. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें बिल्कुल सही वैक्सीन लगाई गई है. जो पहले उन्हें लगी है, उसी वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है लेकिन युवक इस बात को मानने के लिए राजी नहीं हुए. युवकों ने डिस्पेंसरी में हंगामा कर दिया और मारपीट की. डिस्पेंसरी पर कार्यरत डॉ. मनीष शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. हंगामे के दौरान अन्य कई लोगों ने बीच-बचाव कर चिकित्सक की जान बचाई.

यह भी पढ़ें. इकलौते डॉक्टर बेटे के सुसाइड की खबर सुनते ही मां ने दी जान

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया. साथ ही डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया. वहीं घायल डॉक्टर मनीष शर्मा को सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. घटना से आक्रोशित डॉक्टरों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.