सवाई माधोपुर.राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक 55.63 फीसदी मतदान हो गया है. वोटिंग को शुरू हुए 10 घंटों का समय बीत गया है. शाम 6 बजे तक मतदान किया जाना है. विधानसभा चुनाव के तहत सवाई माधोपुर जिले की सवाई माधोपुर , गंगापुसिटी , बामनवास और खंडार विधानसभा सीटों पर सुबह से शांतिपूर्वक मतदान चल रही है.
लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने के लिए मतदाता अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे है और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. पोलिंग बूथों पर सुबह से वोटरों की लंबी लाइनें देखी गई. मतदान केंद्रो पर मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. युवा मतदाताओं सहित बुजुर्ग और महिला वोटर भी मतदान को लेकर काफी उत्साहित दिखे.
पढ़ें:विदाई से पहले दुल्हन ने किया मतदान, वोटिंग के लिए लंदन से जयपुर आए NRI बने नजीर
वोटिंग जारी: सवाई माधोपुर जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए 974 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं. 974 पोलिंग बूथों में से 557 संवेदनशील पोलिंग बूथ है ,जहाँ पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है. जिले में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सुचारू रखने के लिए करीब चार हजार पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला और पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन भी फील्ड में रहकर मतदान प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं हाईकोर्ट जज गणेशराम मीणा ने भी बामनवास विधानसभा क्षेत्र के पट्टीखुर्द पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया.
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 199 सीटों पर वोटिंग का दौर जारी है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के लिए सभी 199 विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता किए गए हैं. चुनाव में कुल 1,863 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनकी किस्मत का फैसला राज्य की 5.26 करोड़ जनता कर रही है. वोटिंग शाम 6 बजे खत्म होगी.