ETV Bharat / state

सहकारी समिति के व्यवस्थापक की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सवाईमाधोपुर में मंगलवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने सहकारी समिति के व्यवस्थापक द्वारा की जा रही अनियमितता और मनमानी की जांच करवाकर उचित कार्रवाई की मांग की है.

Villagers submitted memo, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 8:16 PM IST

सवाईमाधोपुर. जिले में मंगलवार को सहकारी समिति के व्यवस्थापक की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने व्यवस्थापक द्वारा की जा रही अनियमितता और मनमानी की जांच करवाकर उचित कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के अनुसार ग्राम सहकारी समिति पांचोलास में व्यवस्थापक की मनमानी और अनियमितताओं की जांच की मांग को लेकर जिला छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले छात्रों और ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

ग्रामीण भंवर गोविंद सिंह और जिला छात्र संघर्ष समिति के संयोजक अशोक राजा ने बताया कि ग्राम पांचोलास सहकारी समिति के व्यवस्थापक बद्रीलाल द्वारा सहकारी समिति में लगातार अनियमितता की जा रही है.

व्यवस्थापक बद्रीलाल अपनी मनमानी चलाता है और क्षेत्र के अनपढ़ किसानों से अंगूठा लगवाकर किसानों के खातों से पैसे निकाल लेता है. शिकायत करने पर किसानों के साथ गाली-गलौच कर अपने पद की धौंस जमाता है. साथ ही जिंसों की चलाई में भी 10 प्रतिशत कमीशन लेता है.

पढ़ेंः अलवर मेडिकल कॉलेज के अवरोध होंगे दूर, जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनी समिति

व्यवस्थापक की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अनपढ़ किसानों से अंगूठा लगवाने के बाद फसल बीमा क्लेम की किसानों को आधी अधूरी देता है और शेष राशि स्वयं हड़प लेता है. क्षेत्र के ग्रामीणों ने कलेक्टर से व्यवस्थापक द्वारा की जा रही अनियमितता और मनमानी की जांच करवाकर उचित कार्रवाई की मांग की है.

सवाईमाधोपुर. जिले में मंगलवार को सहकारी समिति के व्यवस्थापक की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने व्यवस्थापक द्वारा की जा रही अनियमितता और मनमानी की जांच करवाकर उचित कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के अनुसार ग्राम सहकारी समिति पांचोलास में व्यवस्थापक की मनमानी और अनियमितताओं की जांच की मांग को लेकर जिला छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले छात्रों और ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

ग्रामीण भंवर गोविंद सिंह और जिला छात्र संघर्ष समिति के संयोजक अशोक राजा ने बताया कि ग्राम पांचोलास सहकारी समिति के व्यवस्थापक बद्रीलाल द्वारा सहकारी समिति में लगातार अनियमितता की जा रही है.

व्यवस्थापक बद्रीलाल अपनी मनमानी चलाता है और क्षेत्र के अनपढ़ किसानों से अंगूठा लगवाकर किसानों के खातों से पैसे निकाल लेता है. शिकायत करने पर किसानों के साथ गाली-गलौच कर अपने पद की धौंस जमाता है. साथ ही जिंसों की चलाई में भी 10 प्रतिशत कमीशन लेता है.

पढ़ेंः अलवर मेडिकल कॉलेज के अवरोध होंगे दूर, जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनी समिति

व्यवस्थापक की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अनपढ़ किसानों से अंगूठा लगवाने के बाद फसल बीमा क्लेम की किसानों को आधी अधूरी देता है और शेष राशि स्वयं हड़प लेता है. क्षेत्र के ग्रामीणों ने कलेक्टर से व्यवस्थापक द्वारा की जा रही अनियमितता और मनमानी की जांच करवाकर उचित कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.