सवाई माधोपुर. जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत संविदा कर्मी के अवैध वसूली करते हुए एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल रिलीफ सोसायटी द्वारा संविदा पर लगा कर्मी जन्म प्रमाण पत्र पर सील लगाने की एवज में लोगों से 100 से 200 रुपए की वसूली कर रहा है. वायरल वीडियो में संविदा कर्मी और जन्म प्रमाण पत्र बनवाने आए लोगों के बीच रुपए के लेनदेन को लेकर बातचीत के साथ ही सविंदा कर्मी रुपए लेते हुए भी साफ नजर आ रहा है.
दरअसल बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए कई लोग स्वास्थ्य केंद्र पर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने पहुंच रहे हैं. जिसके तहत स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर तपेंद्र शर्मा द्वारा जन्म प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करने के बाद चिकित्सक एवं अस्पताल की सील लगाई जाती है. जो कार्य संविदा कर्मी कर रहा है और उसके एवज में लोगों से 100 से 200 रुपए की वसूली कर रहा है. जबकि जन्म प्रमाण पत्र नि:शुल्क बनाया जाता है.
पढ़ें- पहाड़ी पर निर्माणाधीन मकान का मलबा दूसरे मकान पर गिरा, दबने से 3 की मौत
संविदा कर्मी द्वारा जन्म प्रमाण पत्र पर सील लगाने की एवज में ली जा रही घूस को लेकर अस्पताल इंचार्ज तपेंद्र शर्मा का कहना है कि उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. अगर संविदा कर्मी द्वारा लोगों से वसूली की जा रही है तो मामले की जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी.