सवाईमाधोपुर. भारतीय जनता पार्टी की ओर से सवाईमाधोपुर विधानसभा के प्रत्याशी किरोड़ीलाल मीणा के समर्थन में आज देश के गृहमंत्री अमित शाह रोड शो करेंगे. जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री के रोड शो को लेकर सोमवार को भाजपा कार्यालय पर भाजपा पधाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें तैयारियों को लेकर चर्चा हुई.
उन्होंने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर पूरे शहर मे पांच हजार से अधिक झंडे लगाए गए हैं. 10 हजार किलो फूल से उनपर शहर में पुष्पवर्षा होगी. उनके रोड शो वाले मार्ग में ग्रामीण पद दंगल, कन्हैया पद दंगल गाकर उनका अभिनंदन किया जाएगा और जगह-जगह उनके स्वागत द्वार बनाए गए है. गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग 20 हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे.
-
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah की राजस्थान में जनसभाएं एवं रोड शो।
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) November 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दिनांक - 21 नवंबर 2023 pic.twitter.com/AETpsies9F
">केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah की राजस्थान में जनसभाएं एवं रोड शो।
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) November 21, 2023
दिनांक - 21 नवंबर 2023 pic.twitter.com/AETpsies9Fकेन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah की राजस्थान में जनसभाएं एवं रोड शो।
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) November 21, 2023
दिनांक - 21 नवंबर 2023 pic.twitter.com/AETpsies9F
पढ़ें : PM Modi Road Show : जानिए जयपु में कहां नो पार्किंग और नो व्हीकल जोन, कहां-कहां होगा ट्रैफिक डायवर्ट
जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो कार्यक्रम को लेकर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक चुनाव कार्यालय पर आयोजित की गई, जिसमें रोड शो की तैयारियों को लेकर कार्ययोजना बनाई गई और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई. इस दौरान उत्तराखंड राज्य के प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार, सवाईमाधोपुर जिला संगठन प्रभारी प्रणवेंद्र शर्मा, विधानसभा प्रभारी मदन प्रजापत, विधानसभा संयोजक बलवीर सिंह राजावत, विधानसभा प्रवासी विशाल गुप्ता, उत्तरप्रदेश के विधायक महेशचंद गुप्ता, विस्तारक सौरभ वर्मा, जिला उपाध्यक्ष भवानी सिंह मीणा सहित भाजपा के सभी वर्तमान और पूर्व जनप्रतिनिधि, पार्षद और शक्ति केंद्र एंव बूथ स्तर के सभी पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे.