सवाईमाधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क में मंगलवार को मादा बाघिन टी-84 एरोहेड अपने 3 शावकों के साथ विचरण करते हुए आई नजर. जिसको लेकर वन्य प्रेमियों में खुशी की लहर देखी गई. रणथंभौर बाघ परियोजना के उप वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक मोहित गुप्ता ने बताया कि रणथंभौर नेशनल पार्क अभ्यारण में पहली बार मादा बाघिन टी-84 पहली बार अपने तीन शावकों के साथ विचरण करती हुई नजर आई.
डीएफओ मोहित गुप्ता ने बताया कि बाघिन टी-84 ने नेशनल पार्क में तीन शावकों को जन्म दिया था. जन्म देने के बाद आज पहली बार रणथंभौर नेशनल पार्क के टाइगर रिजर्व में वन क्षेत्र में फील्ड स्टाफ द्वारा बाघिन टी-84 को शावकों के साथ विचरण करते हुए देखा गया. डीएफओ मोहित गुप्ता ने बताया कि मादा बाघिन टी-84 टी 19 की बेटी है, जिसकी उम्र लगभग 9 वर्ष के करीब है. उन्होंने बताया कि बाघिन टी-84 ने चौथी बार शावकों को जन्म दिया है. शावकों के जन्म देने के बाद आज देखा गया. इनकी उम्र लगभग डेढ़ महीने करीब हो चुकी है.
पढ़ें: खुशखबरी: बाघिन ने दिया चार शावकों को जन्म, जानें बाघों के कुनबे में कितना हुआ इजाफा
गुप्ता ने कहा कि मादा बाघिन टी-84 शावकों के जन्म से पूर्व काफी कमजोर दिखाई दे रही थी. इसके लिए फील्ड स्टाफ तथा मेडिकल टीम को कड़ी सुरक्षा और मॉनिटरिंग एवं ट्रैकिंग के निर्देश दिए गए थे. जिससे कि बाघिन की देखभाल और सुरक्षा हो सके. डीएफओ ने बताया कि वर्तमान में बाघिन टी-84 का स्वास्थ्य पहले से स्वस्थ दिखाई दे रहा है. वहीं बाघिन के शावकों के जन्म देने से पूर्व से ही वन विभाग की ओर से बाघ की मॉनिटरिंग की जा रही थी. बाघिन ने शावकों को जन्म देने के बाद आज पहली बार 3 शावकों के साथ रणथंभौर अभ्यारण में विचरण करते हुए देखा गया.